एशिया कप को शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए जहां भारतीय टीम पूरे जोरों शोरों से तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं बीच इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। इसके साथ ही हेड कोच भी बदल दिया है दरअसल बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू ना करने वाले खिलाड़ी को हेड कोच बनाकर एक हैरान करने वाला फैसला लिया है क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
बीसीसीआई ने बदला हेड कोच
दरअसल भारत के घरेलू सीजन यानी कि दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है 28 अगस्त से शुरू हो रही हैं। दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए वेस्ट जोन टीम के लिए कोच में बदलाव किया है। इसके साथ ही भारत स्टाफ का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल वेस्ट जोन टीम के हेड कोच की नई जिम्मेदारी मुंबई के ही बल्लेबाज किरण पवार को दी गई है। पल्लव वोरा को सहायक कोच की भूमिका सौंपी है तो वही डॉक्टर जयदेव पांडे फिजियो के तौर पर टीम के साथ जुड़ गए हैं।
ठीक-ठाक रहा है किरण पवार का क्रिकेट करियर
बात अगर नई नवेली कोच के क्रिकेट करियर की करें तो घरेलू क्रिकेट में वह काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 39 मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 42 की औसत के साथ 2562 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाएं हैं लिस्ट ए क्रिकेट में किरण ने 32 मैचों के साथ 35 की औसत के साथ 867 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की पूरी टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाल
Read More : एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने फाइनल किए ओपनर, ये 2 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे पारी की शुरुआत