Rohit Sharma के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बेहद कठिन बदलाव के दौर से गुजर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जहां शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया हैं। तो वहीं T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बादRohit Sharma ने t20 से संन्यास ले लिया था। Rohit Sharma टेस्ट और टी-20 दोनों से ही रिटायरमेंट ले चुके हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट मैच सक्रिय है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्दी Rohit Sharma वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान कौन सा खिलाड़ी संभालेगा।
वनडे कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा है यह खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के नियमित कप्तान Rohit Sharma और विराट कोहली के लिए आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। इसके बाद से लगातार ऐसे सवाल उठने लगते हैं कि आखिर रोहित के संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में होगी।
इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कप्तानी
दरअसल इस लिस्ट में सबसे आगे नाम टीम इंडिया के प्रिंस यानी की शुभमन गिल का नाम चल रहा है टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद गिल को वनडे क्रिकेट में भी भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। गिल रोहित शर्मा के अच्छे रिप्लेसमेंट हो सकते हैं T20 की कवन सूर्यकुमार यादव अच्छे से संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें हटाना दूर-दूर तक नजर नहीं आता है तो वहीं दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट में गिल काफी अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं जिसको देखते हुए बीसीसीआई गिल को टेस्ट के साथ-साथ वनडे टीम की कमान भी सौंप सकती है।
टीम इंडिया के तीन कप्तानों के पक्ष में नहीं है बीसीसीआई
दरअसल भारत के तीन फॉर्मेट में तीन कप्तान हैं और बीसीसीआई अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों के पक्ष में नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अधिकतम दो कप्तान रख सकता है इससे टीम इंडिया के हेड कोच को भी आसानी होगी और T20 इंटरनेशनल के कप्तान सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे जबकि टेस्ट वनडे की कमान गिल के हाथों में आ सकती है।
Read More : Rohit Sharma ने क्रिकेट कों कहा अलविदा, अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब मैदान पर नहीं आयेंगे नजर