Yuvraj Singh can be part of Delhi Capitals in IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सभी टीमों के सामने एक परेशानी खड़ी हो गई है, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि इस बार आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होगा, जिसके पहले सभी टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. इसी कड़ी में सभी टीमें अपनी नई टीम बनाने में लग गई हैं. इसी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने टीम में कुछ बड़े बदलाव करते हुए देखी जा रही है.
खबरें हैं कि दिल्ली कैपिटल्स अपने कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को हटाने के साथ ही अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी बदल सकती है. हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खबर आ रही है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ नजर आ सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ सकते हैं Yuvraj Singh
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. युवराज सिंह ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) और आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) जीतने में अहम भूमिका निभाई है. युवराज सिंह ने भारत के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में एक समय युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी थे, हालांकि आईपीएल 2024 की मेगा ऑक्शन (IPL 2024 Mega Auction) में ये रिकॉर्ड टूट गया था.
स्टार स्पोर्ट्स की मानें तो युवराज सिंह की आईपीएल 2025 में एक बार फिर वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने युवराज सिंह के साथ बातचीत शुरू कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में युवराज सिंह को रिकी पोंटिंग की जगह अपना कोच बनाना चाहती है.
दिल्ली कैपिटल्स के अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम भी युवराज सिंह को आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की जगह अपना कोच बनाना चाहती है. युवराज सिंह आईपीएल 2025 में किस टीम में नजर आयेंगे इसकी घोषणा होना अभी बाकी है, हालांकि सब सही रहा तो वो इस साल आईपीएल में बतौर कोच नजर आयेंगे.
Yuvraj Singh का कैसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में कुल 132 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2750 रन निकले हैं, तो वहीं इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाया है. इसके साथ ही युवराज सिंह ने गेंदबाजी करते हुए भी अलग-अलग टीमों के लिए कुल 36 विकेट झटके हैं.
भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने भारत के लिए कुल 58 मैच खेले हैं, इस दौरान युवराज सिंह ने 1177 रन बनाए हैं, इस दौरान युवराज सिंह ने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं, तो गेंदबाजी में 28 विकेट लिए हैं.