RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru), आईपीएल (IPL) की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक है. आईपीएल 2008 (IPL 2008) से लगातार आईपीएल 2024 (IPL 2024) तक खेलने वाली ये टीम आज तक 1 भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हालांकि इसके बावजूद भी टीम के फैन फ़ॉलोइंग में कोई कमी नही आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस हर आईपीएल टीम को सपोर्ट करते नजर आते हैं, लेकिन कभी तो टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंचती है और अगर पहुंचती है तो फाइनल से पहले ही बाहर हो जाती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल की ट्रॉफी अगर जितनी है, तो आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में एक अच्छी टीम बनानी होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना होगा, जो अकेले दम पर मैच जीताना जानते हों, आज हम आपको 3 ऐसे विदेशी आलराउंडर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आरसीबी को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहिए.
1.सैम करन (Sam Curran), RCB
सैम करन (Sam Curran) इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिनमे चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है. आईपीएल 2024 तक सैम करन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनका बाहर होना तय है. अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हें खरीद लेना चाहिए.
सैम करन एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं, ऐसे में अगर वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से जुड़ते हैं, तो टीम के संतुलन के हिसाब से बेहतर होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 के लिए टीम को अगर मजबूत करना है, तो उन्हें हर हाल में सैम करन जैसे विदेशी आलराउंडर को शामिल करना चाहिए.
2.रोमारियो शेफर्ड
रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की बात करें तो उन्होंने अब तक कई टीमों के लिए आईपीएल खेले हैं, वेस्टइंडीज का ये आलराउंडर खिलाड़ी टी20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है. रोमारियो शेफर्ड ने अब तक अपने करियर में कुल 133 टी20 मैच खेले हैं.
रोमारियो शेफर्ड गेंद और बल्ले दोनों से बेहद ही खतरनाक टी20 खिलाड़ी हैं, ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए. रोमारियो शेफर्ड गेंद से तो बल्लेबाजों के लिए काल हैं ही साथ ही वो 145 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते नजर आते हैं.
3.एडेन मार्करम
एडेन मार्करम (Aiden Markram) को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया था. अभी भी एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं और काफी कम उम्मीद है कि काव्या मारन इस खिलाड़ी को रिलीज करेंगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज को रिटेन करने के पीछे जाती है, तो उन्हें एडेन मार्करम को रिलीज करना होगा ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास ये बेहतरीन मौका होगा, जब वो एडेन मार्करम को खरीद सकती है, इससे टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा. इसके साथ ही स्पिन ट्रैक पर एडेन मार्करम काफी खतरनाक गेंदबाज भी बन जाते हैं.