Sri Lanka Tour : भारतीय टीम एक तरफ जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबले खेलने में व्यस्त चल रही है तो वही रेड बॉल के खेल के बाद भारत को व्हाइट बॉल सीरीज में अपनी वापसी करनी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को Sri Lanka का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच t20 की सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम लगभग तैयार हो चुकी है। जिसमें आईपीएल के तीन तूफानी खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात सामने आई है। जो Sri Lankaके खिलाफ टीम का हिस्सा बनेंगे।
Sri Lanka के खिलाफ रजत रजत पाटीदार
आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करते हुए रजत पाटीदार ने सिर्फ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी से भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। 158 से भी ऊपर के स्ट्राइक रेट और साथ अर्धशतक और एक शतक के साथ T20 क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाने वाले रजत पाटीदार ने खुद को एक शानदार बल्लेबाज के रूप में सबके सामने रखा। भले ही रजत को इंटरनेशनल मुकाबले में ज्यादा मौके नहीं मिले हो लेकिन आईपीएल में उनका करियर काफी शानदार रहा है। बीसीसीआई के सिलेक्ट से खिलाड़ी को Sri Lanka के खिलाफ टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
कुलदीप यादव
आईपीएल में नया मुकाम अपने नाम करने वाले कुलदीप यादव ने हाल ही में 100 विकेट पूरे किए हैं। जिसके चलते उन्हें भारत के टॉप स्पिनर्स की लिस्ट में भी शामिल किया गया है बता दे कि कुलदीप ने यह उपलब्धि 97 मुकाबले में हासिल की थी। जिसके चलते उन्होंने हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया हालांकि चाइनामैन के लिए 2025 का आईपीएल में प्रदर्शन काफी अवतार चढ़ाव वाला रहा है। लेकिन वह भारत के बेहतरीन और भरोसेमंद स्पिनर्स में से एक है। उनकी गेंदबाजी में हर वह छोटी से छोटी चीज मौजूद है जो किसी भी बड़े बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता आसानी से दिखा सकती है।
वरुण चक्रवर्ती
इस कड़ी में तीसरा नाम आता है वरुण चक्रवर्ती का। वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी पहचान भारतीय क्रिकेटर्स में एक मिस्ट्री स्पिनर्स के रूप में बनाई है 2025 आईपीएल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से फिर इस बात को साबित कर दिया है। जहां उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर कर के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया तो वहीं वरुण की लेफ्ट आर्म एक्शन वेरिएशन और टाइट लेंथ ने उनको उन्हें बेहतरीन स्पिनर के रूप में शामिल आती है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 5 विकेट लेकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की बड़ी भूमिका निभाई थी।