Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुआ जमकर हंगामा, रूट के सपोर्ट में उतरे अंपायर तो भीड़ गए केएल राहुल, देखें वीडियो

IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुआ जमकर हंगामा, रूट के सपोर्ट में उतरे अंपायर तो भीड़ गए केएल राहुल, देखें वीडियो
IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुआ जमकर हंगामा, रूट के सपोर्ट में उतरे अंपायर तो भीड़ गए केएल राहुल, देखें वीडियो

ओवर टेस्ट का दूसरा दिन काफी एक्शन वाला दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआती 30 मिनट तक मैदान में कहर बरपाया और भारत को सिर्फ 224 रनों की पारी पर ही समेट दिया तो वही इसके बाद इंग्लैंड के टीम के बल्लेबाज बेन डकैत और जैक क्रॉली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत करी और भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया।

हालांकि लंच ब्रेक से पहले डकैत आउट हो गए और दूसरे सत्र की शुरुआत के कुछ देर पहले क्रॉली भी चलते बने इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जो रूट और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण के बीच मैदान पर एक तीखी बहस देखने को मिली।

जो रूट से भिड़े प्रसिद्ध कृष्णा

दरअसल 22 वे ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्ण ने जैक को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए जो रूट ओवर की पांचवीं गेंद काफी जबरदस्त रही और रूट के बल्ले के किनारा लेने से बच गई। हालांकि इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा जो रूट से कुछ कहते हुए दिखाई दिए इसके बाद मेजबान टीम के बल्लेबाज ने तुरंत रिएक्शन दिया और गेंदबाज की तरफ आगे बढ़कर कुछ कहते हुए दिखाई दिए हालांकि अगली गेंद पर रूट ने शानदार चौका लगाया जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

मैदान पर अंपायर्स ने किया बीच बचाव

तीखी बहस के साथ मामले को बढ़ता हुआ देखकर अंपायर कुमार धर्मसेना ने जहां प्रसिद्ध कृष्ण से बातचीत की तो वहीं इस दौरान वह टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ियों को इशारा देकर वहां पहुंचने के लिए बोला। दूसरे अंपायर अहसान रजा भी वहां पर पहुंच गए। धर्मसेना ने फिर कप्तान गिल को से भी बात की और आखिर में केएल राहुल से भी बातचीत करते हुए दिखाई दिए राहुल न खुश नजर आए और धर्मसेना से किसी चीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्ण का शानदार प्रदर्शन

जहां एक तरफ जो रूट मैं 29 रन बनाकर ही पवेलियन पहुंच गए तो वही प्रसिद्ध कृष्ण ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शानदार वापसी की है। उन्होंने इस मुकाबले में वापसी करते हुए इंग्लैंड के कुछ प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट चटकाए हैं तो वही खबर के लिखे जाने तक प्रसिद्ध कृष्णा 4 विकेट ले चुके हैं।

Read More : यारी दोस्ती के चक्कर में कप्तान शुभमन गिल ने बर्बाद कर दिया इन खिलाड़ियों का करियर, मनमानी पर हैं उतारू

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...