इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मेगा ऑक्शन होगा है. इस मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले ही सभी टीमों को कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करनी है, तो वहीं आईपीएल नीलामी (IPL 2025 Auction) में दोबारा से अपनी टीम बनानी है. अब आईपीएल में पिछले 17 सालों से ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( (Royal Challengers Bengaluru) की टीम अपने टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी अपने 3 बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो तीनो ही खिलाड़ी विदेशी हैं और इनका आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. इन खिलाड़ियों में एक नाम ग्लेन मैक्सवेल का है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी से आईपीएल 2024 के लिए 12.25 करोड़ रूपये लिए और आईपीएल के 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए.
आइए जानते हैं कौन से हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2025 से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम.
1.ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को 11 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा था. हालांकि आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था.
ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के लिए 12.25 करोड़ रूपये दिए थे, लेकिन इस खिलाड़ी ने 10 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 52 रन बनाए. ऐसे में इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के नीलामी से पहले आरसीबी बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
2.फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को 7 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपने टीम में शामिल किया था. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी आईपीएल 2022, आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में शानदार रहा है. आईपीएल 2022 में फाफ ने 468 रन बनाए, तो आईपीएल 2023 में उन्होंने 730 रन बनाए. वहीं आईपीएल 2024 में फाफ डू प्लेसिस ने 438 रन बनाए.
फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इन 3 आईपीएल सीजन में 2 बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही. फाफ डू प्लेसिस अब 40 सालों के हो चुके हैं, ऐसे में आरसीबी उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नही करना चाहेगी. टीम उन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदने की कोशिस जरुर करेगी.
3.कैमरन ग्रीन
कैमरन ग्रीन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. आरसीबी ने कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ की मोटी रकम देकर मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था, लेकिन कैमरन ग्रीन, आरसीबी के लिए वो प्रदर्शन नही कर सके, जिसकी फ्रेंचाइजी को उनसे उम्मीद थी.
अब आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें रिलीज कर किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेगी, जो इतनी मोटी रकम लेने के बाद मैच विनर बनकर सामने आए.