क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है। जिसे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इस साल तो ऐसा लग रहा है जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में जैसे एक के बाद एक ODI Series की झड़ी सी लगी हुई है । भारतीय ही नहीं बल्कि क्रिकेट में सक्रिय हर देश इस समय कोई ना कोई सीरीज खेलने में व्यस्त है। क्रिकेट के खेल को दर्शक भी बेहद उत्सुकता के साथ देखना पसंद करते हैं। इस बीच एक और ODI Series के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। घोषित की गई इस टीम में लखनऊ टीम के मलिक संजीव गोयंका के पसंदीदा खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
ODI Series के लिए हुई टीम की घोषणा
दरअसल आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू हो जाएगा और इस सीरीज के बीच ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का भी ऐलान हो गया है दरअसल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ODI Series खेली जानी है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। इसमें 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। तो वही आईपीएल में एक भी रन ना बनाने वाले खिलाड़ी का भी डेब्यू हुआ है।
संजीव गोयनका के पसंदीदा खिलाड़ी को बनाए कप्तान
आईपीएल में लखनऊ की टीम की तरफ से खेलने वाले मिशेल मार्श जो संजीव गोयंक के गोयनका के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है दरअसल ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस को क्रिकेट बोर्ड ने साल की आखिरी में होने वाली घरेलू सीरीज से पहले आराम देने का मन बनाया है। जिसके कारण मिशेल मार्श को टीम की कप्तानी सौंप गई है। बता दें कि मार्श वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के भी कप्तान थे और उसे सीरीज में मिशेल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
आईपीएल के फ्लॉप खिलाड़ी का साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की तरफ से 23 साल के मिशेल ओवेन को भी डेब्यू करने का मौका मिला है। बता दे कि मिशेल ओवेन घरेलू टेस्ट में काफी एक्टिव है और 14 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 558 रन बनाए हैं और 16 विकेट भी लिए हैं। लिस्ट ए में 17 मुकाबला खेलते हुए खिलाड़ी ने 326 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 7 विकेट भी लिए हैं। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद ही उन्हें T20 में भी मौका दिया गया था। आईपीएल में वह पंजाब टीम का हिस्सा थे लेकिन अपनी टीम के लिए वह एक भी रन बनाने में नाकामयाब साबित हुए।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI Series का पूरा शेड्यूल
19 अगस्त: पहला वनडे, केर्न्स (D/N)
22 अगस्त: दूसरा वनडे, मैके (D/N)
24 अगस्त: तीसरा वनडे, मैके (D/N)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।