Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 4 4 4 4 4 …मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से मचाया कोहराम, 352 रन की तूफानी पारी खेल उड़ाए होश ठोके 49 चौका

6 4 4 4 4 4 ...मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से मचाया कोहराम, 352 रन की तूफानी पारी खेल उड़ाए होश ठोके 49 चौका
6 4 4 4 4 4 ...मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से मचाया कोहराम, 352 रन की तूफानी पारी खेल उड़ाए होश ठोके 49 चौका

भारतीय क्रिकेट टीम अभी के समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2-1 से बढ़ हासिल कर ली है। वही इस सीरीज का चौथा मैच ड्रा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट सीरीज खेलना हर खिलाड़ी के लिए आसान बात नही होती है। क्योकि फिटनेस इसमें बड़ा रोल होता है.

इस टेस्ट सीरीज खेलने के लिए खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मेहनत और अच्छे अनुभव की खास जरुरत होती है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले है जो कि टेस्ट सीरीज में अपने विस्फोटक प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। यह खिलाड़ी विरोधी टीम के हर गेंदबाज को मुंहतोड़ जवाब देता है फिर चाहे सामने कितना ही घातक गेंदबाज ही क्यो न हो। तो आइए हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं और साथ ही में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के बारे में भी बताते हैं।

352 रनों की चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी विस्फोटक पारी :

हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है वह कोई और नही बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का विस्फोटक बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने भारतीय टीम के लिए कई अहम और रोमांचक मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खिलाडी ने टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी दिखाया है।

पुजारा ने टेस्ट सीरीज के साथ-साथ रणजी ट्राफी में भी भारतीय टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। पुजारा के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कि बात करें तो खिलाड़ी साल 2013 में खेलीट गई रणजी ट्राफी के दौरा 352 रनों कि विस्फोटक पारी खेली थी। पुजारा कि इस पारी ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था। यह पारी पुजारा ने सौराष्ट्र और कर्णाटक के बीच खेल गए मुकाबले में खेली थी।

कुछ ऐसी थी पुजार कि 352 रनो कि पारी :

चेतेश्वर पुजारा के 352 रनों से विस्फोटक पारी के बारे में बात करें तो  खिलाड़ी ने सौराष्ट्र टीम के ओर पहली पारी में केवल 37 रन ही बनाए थे। लेकिन पुजारा ने दूसरी पारी में 427 गेंदों में 82.43 कि औसत से 352 रनों विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में पुजारा ने 1 छक्का और 49 चौके मारे थे।

मैच का हाल :

सौराष्ट्र और कर्णाटक के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करके सौराष्ट्र कि टीम ने बोर्ड पर 469 रनों का स्कोर लगा दिया। लेकिन वही कर्णाटक कि टीम केवल 396 रन बनाने में ही सफल हो पाई जो कि टीम के लिए जीतने के लिए पर्याप्त नही थे। और इस मुकाबले में सौराष्ट कि टीम ने 73 रनों से जीत हासिल कर ली इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण पुजारा, आर्पित वासवदा ने निभाई थी।

ALSO READ:IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुआ जमकर हंगामा, रूट के सपोर्ट में उतरे अंपायर तो भीड़ गए केएल राहुल, देखें वीडियो

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...