वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और T20 सीरीज में कब्जा जमाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब अपने ही घरेलू मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच 10 अगस्त से शुरू हो रही इस सीरीज में पहले T20 मुकाबले खेले जाएंगे और फिर वनडे मुकाबला का भी आयोजन होगा। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आधिकारिक तौर पर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच हैरानी की बात यह है कि इस टीम में पैट कमिंस को मौका नहीं दिया गया है।
पैट कमिंस की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीमित ओवरों की सीरीज में मिशेल मार्च को कप्तानी सौंपी है। हालांकि T20 में मिचेल से पहले टीम के कप्तान है लेकिन वनडे क्रिकेट की कप्तानी पैट कमिंस ही संभालते हैं। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए कमिंस को आराम दिया है और मिचेल को ही वनडे और T20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड की भी वापसी हो रही है। जो वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
Some big names return to Australia’s white-ball squads to face South Africa, with the first game in Darwin on August the 10th: https://t.co/IPXEvjNejp pic.twitter.com/Rn7jaEdPqu
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 30, 2025
ओवन को मिला वनडे में भी मौका
स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। ऐसे में यह टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। ओवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी पहली बार चुना गया है। हालांकि कैमरून ग्रीन की भी वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है। टेस्ट से बाहर किए गए मार्नस लाबुशेन को वनडे में जारी रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का पूरा मैच शेड्यूल
19 अगस्त: पहला वनडे, केर्न्स (D/N)
22 अगस्त: दूसरा वनडे, मैके (D/N)
24 अगस्त: तीसरा वनडे, मैके (D/N)
10 अगस्त: पहला T20I मैच, डार्विन
12 अगस्त: दूसरा टी20 मैच, डार्विन
16 अगस्त: तीसरा टी20 मैच, केर्न्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
Read More : IND VS AUS: रोहित कप्तान, श्रेयस-शमी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम