भारतीय टीम को अगस्त में SRI LANKA का दौरा करना है और इस दौरान मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। SRI LANKAसे पहले भारत को बांग्लादेश के साथ सफेद गेंद की सीरीज करनी थी। लेकिन दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनीतिक हालातो की वजह से यह दौरा रद्द कर दिया गया है। भारत अगस्त में SRI LANKA का दौरा कर सकता है और दोनों देशों के बीच सीरीज का आयोजन किया जा सकता है। टीम के हेड कोच ने 16 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन लगभग तय कर लिया है। जिसमें T20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर के चार-चार पसंदीदा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
सूर्या कुमार यादव के हाथों में होगी टीम की कप्तानी
क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में शानदार शॉट लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को “मिस्टर स्काई” के नाम से भी जाना जाता है। Team india को SRI LANKA का दौरा करना है जिसके लिए टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।
दरअसल रोहित शर्मा के T20 फॉर्मेट में संन्यास लेने के बाद सूर्या को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया था और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी चलते एक बार फिर से श्रीलंका के खिलाफ सूर्या ही टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
कप्तान और कोच के पसंदीदा 4-4 खिलाड़ियों को मौका
SRI LANKA के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर के चार-चार फेवरेट खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि बाद अगर सूर्यकुमार यादव के फेवरेट खिलाड़ियों की करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। तो वही कोई गंभीर की अगर फेवरेट खिलाड़ियों की अगर बात करें तो वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रमनदीप जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।