Posted inक्रिकेट, न्यूज

गिल (कप्तान), अय्यर (उपकप्तान), विराट-रोहित की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

IND vs AUS Team India for 3 ODI
गिल (कप्तान), अय्यर (उपकप्तान), विराट-रोहित की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है, जहां पर वह 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम के दूसरे मैच में जीत मिली है। पहले और तीसरे मैच में टीम के हाथ निराशा लगी है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, इस मैच को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में जीतने की पूरी कोशिश करेगी और सीरीज को 2-2 से बराबरी करना चाहेगी, जिसके लिए टीम ने चौथे टेस्ट के लिए 15 जुलाई से ही तैयारी शुरु कर दी है।

इसी सीरीज को समाप्त करने के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का भी दौरा करना है, जहां पर भारतीय टीम वनडे सीरीज का आगाज करेगी। जिसके लिए टीम के चयनर्ताओं ने इस दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों को लगभग चुन लिया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि इस दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) को एक नया कप्तान मिल सकता है। तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है और इस सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो इसका पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाने वाला है।

वहीं दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को और तीसरा यानी कि लास्ट मैच 25 अक्टूबार को खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नही बल्कि युवा बल्लेबाज और मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के कमान संभालने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में दी जाने वाली है। जिसका बड़ा कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नही हो सकते हैं। क्योकि बोर्ड रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दे सकती है। शुभमन गिल मौजूदा समय में टीम के कमान काफी बेहतरीन तरीके से संभालते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम की कमान गिल के हाथों में ही सौंपी जा सकती है, लेकिन अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नही किया है। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उप कप्तान का पद संभालने वाले खिलाड़ी की बात करें तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे हैं। दरअसल बीते कुछ समय से श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट और IPL में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि इस दौरे पर बोर्ड उन्हें उप कप्तान पद के लिए नियुक्त कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित Team India

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली 3 मैचों कि वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम की बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान),  ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतिश कुमार रेड्डी,  अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ALSO READ: इंग्लैंड में Team India को मिला नया बुमराह, टीम में खूंखार खिलाड़ी हुई शामिल, जानिए कौन हैं ये गेंदबाज क्रांति

डिस्क्लेमर: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम का अधिकारिक ऐलान नही हुआ है, हमने जो टीम तैयार की है वो पूरी तरह से सम्भावित टीम है, हमने इस टीम को इन खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर चुना है.

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...