Posted inक्रिकेट, न्यूज

धोनी की CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, खत्म हुआ दुबे का सस्पेंस, चेन्नई से राजस्थान जायेगा बूढ़ा शेर

धोनी की CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, खत्म हुआ दुबे का सस्पेंस, चेन्नई से राजस्थान जायेगा बूढ़ा शेर
धोनी की CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, खत्म हुआ दुबे का सस्पेंस, चेन्नई से राजस्थान जायेगा बूढ़ा शेर

CSK : इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण खत्म हुए महज कुछ ही महीनों का समय बिता है कि अभी से टीमों ने आगामी आईपीएल को लेकर के अपनी तैयारियां शुरू करते हैं। क्रिकेट फ्रेंचाइजी आईपीएल के 19 वे संस्करण की तैयारी में जोरों शोरों से लग चुकी है। हालांकि इसको शुरू होने में लगभग पूरे 1 साल का समय बाकी है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें CSK और राजस्थान के बीच हाई प्रोफाइल ट्रांसफर डील को लेकर के चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ही फ्रेंचाइजी हो के बीच बातचीत लगभग आखिरी चरण में पहुंच चुकी है।

राजस्थान से होगी संजू सैमसन की विदाई

आगामी आईपीएल यानी कि आईपीएल 2026 को लेकर के सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि संजू सैमसन CSK  2026 में सीएसके का दामन थाम सकते हैं। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें है तो चेन्नई और राजस्थान के बीच एक मेगा डील भी पक्की हो चुकी है और जल्दी इसकी ऑफिशियल घोषणा भी कर दी जाएगी।

फ्रेंचाइजी के बीच होगी खिलाड़ी की अदला बदली

विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले संजू सैमसंग आगामी आईपीएल 2026 में धोनी की टीम CSK का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि उसके बदले में सीएसके के अनुभवी खिलाड़ी और बूढ़े शेर के नाम से फेमस रविचंद्रन अश्विन राजस्थान टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस अदला बदली के चलते सीएसके की टीम राजस्थान को मोटी रकम देने के लिए भी तैयार है। इसके साथ ही राजस्थान को यह छूट भी दी गई है कि वह सीएसटी से ऐसे खिलाड़ी की मांग कर सकते हैं। जो कोर टीम की प्लानिंग में शामिल नहीं है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

सेफ जोन में है शिवम दुबे

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा था कि शिवम दुबे को राजस्थान टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। लेकिन सीएसके ने इस बात को साफ कर दिया है कि दुबे टीम के अहम खिलाड़ी हैं और आगामी सीजन आईपीएल के लिए हम उन्हें रिटन करेंगे। सीएसके के प्रबंधन उन्हें कोर राउंड के तौर पर भविष्य की रणनीतियों में शामिल करना चाहते हैं।

Read More : New Zealand टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK से 2, MI, GT, LSG के एक-एक खिलाड़ी को मिला मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...