Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड में Team India को मिला नया बुमराह, टीम में खूंखार खिलाड़ी हुई शामिल, जानिए कौन हैं ये गेंदबाज क्रांति

इंग्लैंड में Team India को मिला नया बुमराह, टीम में खूंखार खिलाड़ी हुई शामिल, जानिए कौन हैं ये गेंदबाज क्रांति
इंग्लैंड में Team India को मिला नया बुमराह, टीम में खूंखार खिलाड़ी हुई शामिल, जानिए कौन हैं ये गेंदबाज क्रांति

T20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरी Team India ने इंग्लैंड को पहले ही वनडे मुकाबले में चार विकेट से करारी शिकस्त देके वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड की टीम ने जहां 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए तो वही जवाब में Team India  ने 48. ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 262 रनों का स्कोर बनाकर मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। वही Team India  ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है। लेकिन इस बीच Team India युवा गेंदबाज को दूसरा बुमराह के नाम से पुकारा जा रहा है।

Team India में हुई दूसरे बुमराह की एंट्री

तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए जहां Team India ने जीत को अपने नाम किया तो वही भारत की 21 साल की युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दिया उन्होंने अपने दूसरे इंटरनेशनल मुकाबले को खेलते हुए इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही उनकी नई गेंद से सधी हुई लाइन लेंथ शानदार स्विंग दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट दिग्गजों को भी काफी पसंद आई। कीर्ति ने 5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 28 रनों के नुकसान पर दो विकेट हासिल लिए । उनकी शानदार गेंदबाजी को देख लोगों को बुमराह स्टाइल में गेंदबाजी कर भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

इंग्लैंड के मैदान पर क्रांति गॉड का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए अमनजोत कौर के बाद क्रांति गौड़ ने दूसरी छोर से गेंदबाजी का जिम्मा संभाला। उनको शुरुआत में थोड़ा समय लगा। लेकिन लगातार तीन वाइट बॉल गेम देखने के बाद उन्होंने ले पकड़ ली। क्रांति ने एमी जोन्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिन्होंने 8 गेंद में सिर्फ एक रन बना पाया था। वही क्रांति का यह पहला वनडे विकेट था। क्रांति की यह गेंद काफी शानदार थी। वही क्रांति ने अपने दूसरे ओवर में टैमी ब्यूमोंट को आउट किया।

टैमी ब्यूमोंट महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर है। क्रांति की गेंद उनके पेड पर लगी अंपायर ने अपील ठुकरा दिया भारत ने रिव्यू लिया और डीआरएस से पता चला की गेंद लाइन में पिच हुई थी और स्टंप्स पर लगी थी। जिसके बाद फैसला बदल गया और इंग्लैंड बल्लेबाज आउट हो गए।

Wpl में किया था कमाल का प्रदर्शन

दरअसल क्रांति गॉड 2025 के महिला प्रीमियर लीग के दौरान काफी सुर्खियों में रही थी। उन्होंने यूपी वॉरियर्स की तरफ से अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर न सिर्फ सबको प्रभावित किया था। बल्कि आठ मैचों में 9.45 से 9 मिनट के साथ 6 विकेट भी लिए थे उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट भी लिए हैं।

Read More : इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए Team India के दरवाज़े, पहले रोहित और अब गौतम गंभीर बर्बाद कर रहे करियर

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...