वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीज़न का आगाज 18 जुलाई से हो रहा है। इस लीग का फाइनल मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा। हालांकि इस WCL टूर्नामेंट में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर से मैदान में अपना जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे। वही सीजन में कुल 6 टीमें एक दूसरे के साथ मैदान में भिड़ती हुई नजर आने वाली है। बात अगर इंडिया की करें तो इंडिया लीजेंड्स में युवराज सिंह कप्तानी का पदभार संभाल रहे हैं ।
बीते सीजन की तरह ही युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया टीम की कोशिश एक बार फिर से WCL ट्रॉफी को जीत कर अपने नाम करने की होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला भी खेला जायेगा. लेकिन इस बीच इस सीजन से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
WCL इंडिया टीम में पांच खिलाड़ियों की एंट्री
WCL इंडिया लीजेंड्स के इस सीजन में युवराज की कप्तानी वाली इंडिया टीम में धवन सहित पांच खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें पीयूष चावला से लेकर स्टुअर्ड बिन्नी, सिद्धार्थ कोल, और वरुण आरोन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। बता दें कि बल्लेबाज तो वही पीयूष स्पिनर की भूमिका निभाएंगे जबकि स्टुअर्ट बिन्नी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सिद्धार्थ कोल, और वरुण आरोन गेंदबाज की भूमिका में दिखाई देंगे।
इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
टीम में नए पांच खिलाड़ियों की एंट्री होने के बाद कुछ खिलाड़ियों का पत्ता टीम से कट चुका है। जिसमें राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह, धवन कुलकर्णी, आरपी सिंह, नमन ओझा सौरभ तिवारी और पवन नेगी का नाम शामिल है। यह खिलाड़ी पिछले सीजन की सीजन खेलते हुए मैदान में दिखाई नहीं देंगे। पाकिस्तान की कप्तानी शाहिद अफरीदी करते नजर आएंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंडिया लीजेंड्स की पूरी टीम
युवराज सिंह, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान विनय कुमार, सिद्धार्थ कॉल, वरुण ओरन, अभिमन्यु मिथुन।
पाकिस्तान की पूरी टीम
पाकिस्तानी टीम में मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल, सईद अजमल, सोहेल तनवीर और वहाब रियाज दिखेंगे. इंग्लैंड की कप्तानी ऑयन मोर्गन करेंगे. इस टीम में एलिस्टेयर कुक, मोईन अली भी शामिल हैं.
Read More : मोहम्मद हफीज कप्तान, शोएब मालिक-सरफराज को मौका, एशिया कप से पहले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान