भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और वर्त्तमान के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने ऑल टाइम वर्ल्ड XI का चुनाव किया है. हालाँकि इस वर्ल्ड XI में धोनी जैसे खिलाड़ी को बाहर रखा है. इसके पीछे की वजह यह है कि उन्होंने या वर्ल्ड XI केवल उन खिलाड़ी का बनाया है जिनके खिलाफ वह खेले है. उन्होंने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी को मौक़ा दिया है. हालाँकि एक खिलाड़ी ऐसा चुना है जो सबको चौका दिया .
वह है भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल . जिनको उन्होंने खुद अपनी कोचिंग टीम में भी शामिल किया है. सिच गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए ये प्लेइंग XI का चुनाव किया है.
गौतम गंभीर ने पाक के इन 3 खिलाड़ी को चुना
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से पूछा गया कि उन बेस्ट 11 खिलाड़ी के नाम बाताइये जिनके खिलाफ आप खेले है. इसके जवाब में गौतम गंभीर ने ऑल टाइम वर्ल्ड XI का चुनाव किया. जिसमे पाकिस्तान के 3, ऑस्ट्रेलिया के भी 3, साउथ अफ्रीका के 2, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के 1-1 खिलाड़ी का चुनाव किया है.
गंभीर ने क्रम से रखा बल्लेबाजी
गंभीर ने ओपनर के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को जगह दी है. इसके अलावा नंबर 3 पर गंभीर ने दिग्गज एबी डिविलिर्स को चुना है. वहीं, महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को गंभीर ने नंबर 4 के लिए टीम में जगह दी है. इसके अलावा एंड्यू साइमंड्स को नंबर 5 तो वहीं, इंजमाम उल हक को गंभीर ने नंबर 6 पर शामिल किया है. ऑलराउंड के तौर पर गंभीर ने पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक को बतौर ऑल राउंडर टीम में शामिल किया है.
स्पिनर के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को चुना है. बता दें शेन वार्न को जगह नहीं दिया है. वही तेज गेंदबाजी में शोएब अख्तर और मोर्नी मॉर्केल को अपनी इस टीम में जगह दी है. एंड्यू फ्लिंटॉफ भी बतौर ऑलराउंडर जगह बना चुके है.
ऐसी है गौतम गंभीर की वर्ल्ड प्लेइंग XI
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एंड्यू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), इंजमाम-उल हक (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), मोर्नी मार्केल (साउथ अफ्रीका), एंड्यू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)