Posted inक्रिकेट, न्यूज

मुंबई इंडियंस ने बीते 7 महीनों में जीत ली तीसरी ट्रॉफी, MLC में जीती अपनी 13वीं ट्रॉफी, हीरो बनकर उभरा ये खिलाड़ी

mumbai indians new york win
मुंबई इंडियंस ने बीते 7 महीनों में जीत ली तीसरी ट्रॉफी, MLC में जीती अपनी 13वीं ट्रॉफी, हीरो बनकर उभरा ये खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) क्रिकेट टीम IPL 2025 में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड T20 क्रिकेट में भी सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है। इस टीम ने IPL के साथ-साथ वर्ल्ड T20 क्रिकेट के भी खिताब अपने नाम किए हैं। मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम ने बीते साल यानी की 2024 में मेजर क्रिकेट लीग का 13वां T20 खिताब अपने नाम किया था। एक बार फिर से मुंबई क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के खिताब अपने नाम कर लिया है। दरअसल साल 2025 में मुंबई क्रिकेट टीम में SA20, WPL, MLC में तीसरा खिताब भी अपने नाम किया है।

एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड T20 प्रारूप के 13 खिताब अपने नाम कर लिए हैं, वहीं दूसरी तरफ अन्य टीम इस आंकड़े को छूने में भी कामयाब नहीं हो पा रही है। इस प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम अन्य सभी टीमों से सफल टीम के रूप में जानी जाती है। तो आइए आज हम इस टीम के बारे में आपको कुछ खास जानकारी देते हैं। और साल 2025 में खेले गए टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन के बारे में भी बताते हैं।

शानदार रहा WAF VS MINY फाइनल मुकाबला

WAF VS MINY के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में WAF ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (Mumbai Indians New york)  की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसमें मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विस्फोटक पारी खेल कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

डी कॉक ने इस मुकाबले में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें खिलाड़ी ने चार छक्के और छह चौके भी जड़े थे। डी कॉक की इस पारी के कारण मुंबई इंडियन न्यूयॉर्क क्रिकेट टीम 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन 20 ओवर में बोर्ड पर लगा दिए।

WAF टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) न्यूयॉर्क के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैदान में उतरी WAF क्रिकेट टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम की ओर से सचिन रविंद्र ने 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 48 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम ने पांच विकेट गंवाकर बोर्ड पर 175 रन ही लगा सकती और पांच रनों से इस मुकाबले को हार गई। WAF क्रिकेट टीम के हार के बाद फैंस और क्रिकेट टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश दिखें। क्योंकि उन्होंने इस मुकाबले को मात्र पांच रनों से हारा था।

Mumbai Indians ने जीते हैं इतने खिताब

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) क्रिकेट टीम ने अभी तक कई मुकाबले में खिताब अपने नाम किया है जिनके बारे में अगर हम बात करें तो क्रिकेट टीम ने पहली बार साल 2011 में चैंपियंस लीग t20 का खिताब अपने नाम किया था।

इसके बाद मुंबई इंडियंस ने IPL टूर्नामेंट के भी खिताब पांच बार अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही दो-दो बार CLT T20, WPL, MLC के खिताब अपने नाम किए हैं। इसी प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस सफल टीमों के रूप में जानी जाती है।

ALSO READ: IND VS ENG: खुल्लम-खुल्ला अंपायर ने इंग्लैंड का दिया साथ, लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग पर जमकर हुआ विवाद!

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...