Posted inक्रिकेट, न्यूज

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बड़ा झटका! शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को मिली Team India की कप्तानी

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बड़ा झटका! शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को मिली Team India की कप्तानी
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बड़ा झटका! शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को मिली Team India की कप्तानी

Team India  Captaincy : मौजूदा समय में Team India  इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में तीसरा टेस्ट मुकाबले खेलने में व्यस्त है। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने जहां कप्तानी करने का फैसला किया तो वही तीसरे मुकाबले के पहले दिन Team India  की कप्तानी में एक दिलचस्प फिर बदल देखने को मिला। दरअसल Team India की कमान शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल को दे दी गई क्या है पूरा माजरा लिए बताते हैं।

केएल राहुल ने संभाली Team India की कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन गिल को कुछ देर के लिए मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली। हालांकि राहुल टीम के उप कप्तान भी नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी केएल राहुल भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी संभालते हुए नजर आए।

इस वजह से राहुल को मिली टीम की कमान

दरअसल, शुभमन गिल के कुछ देर के लिए मैदान छोड़ने के बाद राहुल को कप्तानी इसलिए मिली। क्योंकि पंत चोटिल होकर पहले से ही मैदान से बाहर जा चुके थे। पंत को 34 में ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डाइव मारते हुए उंगली में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह वापस मैदान में नहीं आए और उनकी जगह ध्रुव ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। अगर पंत मैदान में होते तो गिल के बाहर जाने के बाद पंत भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देते।

गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन

रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को भारतीय टीम (Team India) का टेस्ट कप्तान बनाया गया और अब तक उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली दिखाई दिया है. हालांकि टीम को भले ही पहले मुकाबले के दौरान हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मुकाबले में पांच शतक लगाकर टीम को जीत लगाने की पूरी कोशिश की। लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को भारत ने 336 रनों के बड़े अंतर के साथ हराया। जो न सिर्फ केवल भारत की उसे मैदान पर पहली जीत थी बल्कि टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत साबित हुई थी।

Read More : TEAM INDIA को मिल गया अगला सुपरस्टार, ना विराट, ना गिल, बल्कि 29 छक्के, 355 रन जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने सबको किया हैरान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...