Posted inक्रिकेट, मनोरंजन

Sara Tendulkar या गांगुली की बेटी कौन है पढ़ाई और खूबसूरती में आगे, देखे किसके पास है सबसे ज्यादा डीग्री

Sara Tendulkar या गांगुली की बेटी कौन है पढ़ाई और खूबसूरती में आगे, देखे किसके पास है सबसे ज्यादा डीग्री
Sara Tendulkar या गांगुली की बेटी कौन है पढ़ाई और खूबसूरती में आगे, देखे किसके पास है सबसे ज्यादा डीग्री

Sara Tendulkar vs Sana Ganguly Education : बॉलवुड स्टार किड्स की फैन फॉलोइंग होना एक आम बात है। जहां एक तरफ बॉलीवुड स्टार किड्स चर्चाओं में बने रहते हैं। ऐसे में Star cricketers के बच्चे भी किसी तरह से पीछे नहीं है। भारत में क्रिकेट का बुखार सबके सर पर चढ़ा ही रहता है। भारत में क्रिकेट सभी के दिलों में बसा हुआ है। ऐसे में Star cricketers के बच्चों की लाइफस्टाइल और एजुकेशन का पता हर कोई लगाना चाहता है। Star cricketers के बेटे हो या बेटियां सोशल मीडिया पर सभी काफी पॉप्युलर है।

ऐसे में उनकी एजुकेशन भी कोई छोटी-मोटी नहीं है। आज हम आपको सचिन तेंदुलकर की बेटी  Sara Tendulkar  और सौरभ गांगुली की बेटी Sana Ganguly के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको पता चलेगा कि उनकी पापुलैरिटी कितनी है और वह कितनी एजुकेटेड है।

Sara Tendulkar vs Sana Ganguly

Sara Tendulkar का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई में ही रहकर की है। सारा ने अपनी पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है, जिसके बाद उन्होंने से अपनी आगे की पढ़ाई से की। आपको बता दे कि सारा ने Biomedical Science से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पढ़ाई ही नहीं, सारा सोशल इवेंट्स में भी काफी हिस्सा लेती है।

अपनी एजुकेशन के चलते आज की यूथ के लिए सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक एलिमेंट रोल मॉडल के रूप में दिखाई देती है।

सना तेंदुलकर को हर चीज में इंटरेस्ट

Sana Ganguly का जन्म साल 2001 में कोलकाता में ही हुआ था। बात सौरव गांगुली की बेटी सौरव गांगुली की जाए तो वह भी पढ़ाई के चलते सर तेंदुलकर को टक्कर देती है। सना गांगुली की स्कूलिंग LA Martiniere for Girls, Kolkatta से की है। इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पॉलिटिकल साइंस से की है। अपनी ग्रेजुएशन Oxford University से की है।

पढ़ाई ही नहीं, बात क्लासिकल लिटरेचर की हो या परफॉर्मिंग आर्ट्स की सना तेंदुलकर हर चीज में अपना इंटरेस्ट बताती है। उनके बौद्धिक विचार उनके सोशल मीडिया हैंडल से साफ देखे जा सकते हैं।

इसमें दोनों की बराबरी की बात की जाए तो दोनों की ही पढ़ाई का फोकस एक दूसरे से अलग है। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी इंस्पिरेशनल है। दोनों ने ही अपनी पढ़ाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से पूरी की है। जहां सारा मेडिकल फील्ड में आगे है तो वही सना गांगुली सोशल साइंसेज में अपनी रुचि दिखा रही है।

Read More : टीम इंडिया को छोड़ Ishan Kishan ने पहली बार विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू, इंग्लैंड के मैदान पर मचाएंगे तबाही

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...