इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2025 सीजन समाप्त हो चुका है। इस सीजन कई टीमों मे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था लेकिन इसके बाद भी वह फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की नही कर पाई। IPL कि टीमों कई सारी सफल टीमें मौजूद है जिन्होंने कई बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। उन्ही टीमों में से एक है मुंबई इंडियंस। साल 2025 के IPL सीजन में मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में काफी खराब प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन बाद में टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए थे और क्वालीफायर 2 तक अपना सफर पूरा किया था। लेकिन क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था।
इस सीजन हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस अगले सीजन के लिए अभी से ही तैयारी में जुड़ गई है। सूत्रों की मुताबिक मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में IPL 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तो आइए आपको भी टीम में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं। अगले सीजन टीम में रोमारियो शेफर्ड, कुसल परेरा, विल जैक्स के साथ अन्य कई बेहतरीन और विस्फोटक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला हैं। ।
अगले सीजन के लिए हुआ है मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का ऐलान :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने जिस टीम का ऐलान किया है वह IL T20 टूर्नामेंट के लिए किया गया है। जिसमें कई बेहतरीन और विस्फोटक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की कई सारी टीमें हिस्सा लेने वाली है जिससे इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक और बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलने वाले हैं।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने IL T20 टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें AM गजनफर,फजलहक फारुकी, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन, मुहम्मद वसीम के साथ-साथ दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें क्रिस वोक्स और कामिंडू मेंडिस खिलाड़ियों का नाम शामिल है। बाकी बचे हुए खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में खरीदकर टीम में शामिल करने वाली हैं।
बीते साल इस टीम ने जीता था खिताब :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 2 दिसंबर 2025 से किया जाने वाला है। वही इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच 4 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इस बार इस टूर्नामेंट का यह चौथा संस्करण होगा। वहीं बीते साल मुंबई इंडियंस की टीम ने इस टूर्मामेंट का खिताब अपने नाम किया था। दरअसल फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियन और दुबई कैपिटल के बीच खेला गया था और मुंबई ने दुबई कैपिटल को बुरी तरह से हार का सामना कराया था।