IND vs ENG, T20: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। जिसे 58 साल के जीत के सुख के बाद भारत ने जीत कर अपने नाम कर लिया। सीरीज के चौथे T20 मुकाबले में IND vs ENG के चौथे मैच को हराकर पहली बार T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज को अपने नाम किया है। बता दे कि यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम IND vs ENG, T20 सीरीज जीतना किसी ऐतिहासिक जीत से कम नहीं है।
IND vs ENG, T20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी-मात
IND vs ENG T20 सीरीज भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से करारी मात दी है और IND vs ENG, T20 इस सीरीज 3-1 से सीरीज पर शानदार भारत हासिल की है। इसको अपने नाम कर लिया है हालांकि इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर इन बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों नहीं जीत की भूमिका निभाई।
126 रन बनाकर देर हुई इंग्लैंड की टीम
चौथे T20 मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली इंग्लैंड महिला टीम की 20 ओवर में साथ विकेट के नुकसान पर महज 126 रन बनाकर ही ढेर हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम की सलामी बल्लेबाज सोफिया ने बने जिन्होंने 22 रन बनाने का काम किया उनके अलावा कोई भी अन्य महिला खिलाड़ी ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हुई। भारतीय टीम की गेंदबाजी की तरफ से श्री चरणी और राधा यादव ने दोनों विकेट हासिल किया। जबकि दीप्ति शर्मा और अमनजोत को एक-एक सफलता हाथ लगी।
भारतीय महिला टीम ने 17 ओवर में ही जीता मुकाबला
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मैदान में भारतीय महिला टीम की शुरुआत काफी शानदार काफी शानदार हुई स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर कमाल की पारी खेली और साथ ओवर में 56 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में मजबूत पकड़ कर ली। स्मृति ने 32 रन बनाए जबकि शेफाली 31 रन बनाने में कामयाब हुई। हालांकि कप्तान हर मनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए भारतीय टीम की जीत को सुनिश्चित किया जेमिमा भी 24 रनों पर नाबाद रही और हरमनप्रीत ने 26 रन बनाए।