Delhi Premiere League: दिल्ली में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से रोमांस वाला समय आने वाला है। दरअसल Delhi Premiere League की शुरुआत होने वाली है। अगस्त में शुरू हो रही दिल्ली प्रीमियर लीग में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। हालांकि दिल्ली प्रीमियर लीग की टॉप फ्रेंचाइजी में एक दूसरे से एक बार फिर मैदान में भिड़ती हुई दिखाई देने वाली है और इस लीग में युवा खिलाड़ियों के चेहरे की भी भरमार देखने को मिलने वाली है। मीडिया खबरों की माने तो इस टूर्नामेंट में कोहली और सहवाग जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
Delhi Premiere League: में कोहली और सहवाग का तड़का
दरअसल विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग तो ऐसे खिलाड़ियों के नाम है। जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नए मुकाम पर पहुंचा है। सवाल जो पहले काफी पहले ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं तो वहीं विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट और t20 से रिटायरमेंट ले लिया है। लेकिन Delhi Premiere League में यह दो खिलाड़ी नहीं बल्कि कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग की एंट्री हुई है। यह दोनों ही युवा खिलाड़ी पहली पारी इस लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
इस टीम का हिस्सा बनेंगे कोहली के भतीजे
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के भतीजे साउथ दिल्ली सुपरस्टार टीम का हिस्सा बनेंगे। आर्यवीर कोहली को 1 लाख देकर टीम ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया है और वीर विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं बता दें कि लेग स्पिन ऑल राउंडर खिलाड़ी है। जिन्होंने विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से ही क्रिकेट खेलना सीखा है।
दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा बने सहवाग के बेटे
दरअसल भारतीय टीम की दिग्गज क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग दिल्ली की अंदर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं। इन दोनों का ही नाम दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए ड्राफ्ट किया गया था। लेकिन ऑक्शन में केवल एक बेटे को ही खरीदा गया है। जबकि दूसरा बेटा उनका अनसोल्ड रहा है। उनके बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग के लिए सेंट्रल दिल्ली किंग ने 8 लाख खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। बता दें कि यह एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज है और आर्मी दिल्ली के अंदर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 297 रनों की पारी भी खेल चुके हैं।