ipl 2025 mega auction S

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2024 Mega Auction) होना था, लेकिन सभी टीमों के मालिकों के साथ 31 जुलाई 2024 को बीसीसीआई (BCCI) की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में मेगा ऑक्शन न कराने को लेकर बात हुई थी, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई फैसला नही लिया है. अंतिम फैसला बीसीसीआई का ही होगा, हालांकि इसी बीच कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के लिए अपना नाम देना शुरू कर दिया है.

इन्ही खिलाड़ियों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का है. स्टीव स्मिथ को पिछले आईपीएल कोई खरीददार नहीं मिला था और वो आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आए थे. इस बार स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपना नाम देने का फैसला किया है.

स्टीव स्मिथ ने हाल ही में किया है टी20 में शानदार प्रदर्शन

स्टीव स्मिथ काफी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की है, लेकिन आईपीएल 2021 में उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल खेला था. इसके बाद से उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी है और लगातार आईपीएल नीलामी में अपना नाम दे रहे हैं.

स्टीव स्मिथ ने पिछले कुछ समय से टी20 लीग खेलना शुरू कर दिया है. स्टीव स्मिथ ने अभी हाल ही में अपनी कप्तानी में वाशिंगटन फ्रीडम को टी20 मेजर लीग का टूर्नामेंट भी जिताया था. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.

स्टीव स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेले जिसमे 56 के शानदार औसत से उन्होंने 336 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा था. वहीं उन्होंने इन 9 मैचों में 3 बार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.

IPL के 9 सीजन खेल चुके हैं स्टीव स्मिथ

आईपीएल के अब तक कुल 16 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमे 9 सीजन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने 2012 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, इसके बाद से वो आईपीएल 2021 तक इस टूर्नामेंट में खेलते रहे थे. हालांकि 1 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन होने की वजह से बीच में वो नहीं खेल सके थे.

इसके अलावा आईपीएल के 9 सीजन में उन्होंने कुल 103 मैच खेला, इस दौरान 34.51 की औसत से उन्होंने 2485 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 से ज्यादा का रहा है, तो आईपीएल के 9 सीजन में उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्द्धशतक भी निकले हैं.

स्टीव स्मिथ को उनके खराब स्ट्राइक रेट से पिछले 2 आईपीएल सीजन में कोई खरीददार नहीं मिला. हालांकि मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2024) में उनका प्रदर्शन देख सभी हैरान रह गये.

ALSO READ: IND vs AUS Test Series 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, कहा ये टीम जीतेगी 3-1 से सीरीज