Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: WWWWWWWW… 25 गेंदों में 9 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने काटा ग़दर, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG: WWWWWWWW... 25 गेंदों में 9 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने काटा ग़दर, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs ENG: WWWWWWWW... 25 गेंदों में 9 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने काटा ग़दर, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय पुरुष सीनियर टीम की तरह ही भारतीय महिला टीम भी इन दोनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां भारत और इंग्लैंड टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। हालांकि सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ओवेल में खेला गया। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीत कर अपने नाम किया है जिसके बाद भारतीय टीम सीरीज में दो एक से आगे चल रही है। भले ही इंग्लैंड इस मुकाबले को पांच रनों से जीत लिया हो। लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली women’s cricket team ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। यह कैसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिसे आज तब किसी भी फॉर्मेट में पुरुष क्रिकेट टीम भी नहीं बन पाई है।

भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी T20 मुकाबले में पहला विकेट हासिल करने के लिए 15.2 ओवर का लंबा इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड ने 137 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट काम दिया। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया के हाथ में मानों जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई है। भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में इंग्लैंड के 9 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और उसे दौरान टीम इंडिया ने 25 गेंद पर ही 9 विकेट को हासिल कर यह बड़ा कारनामा किया। हालांकि भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि श्री चरणी दो विकेट लेने में कामयाब हुई।

काम नहीं आई हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा की पारी

हालांकि मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच पहला विकेट के लिए 85 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। शैफाली ने अपने बल्ले से 25 गेंद में 47 रन बनाए तो वही स्मृति मंधाना 56 रन बनाने में कामयाब रही। दोनों ही खिलाड़ियों के पेवेलियन लौट के बाद इंग्लैंड की टीम एक के बाद एक विकेट लेने में कामयाब रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भले ही 23 रनों की पारी खेली हो। लेकिन टीम की अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड के आगे रन बनाने की कोशिश में नाकामयाब रही। हालांकि भारतीय टीम अभी सीरीज में दो एक से आगे चल रही है जबकि चौथा मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ग्राउंड पर खेला जाएगा

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

ALSO READ:भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द! अब इस खतरनाक देश का दौरा करने को भेजेगी BCCI, पाकिस्तान का है कट्टर दुश्मन

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...