Posted inक्रिकेट, न्यूज

श्रेयस-अक्षर की एंट्री, रहाणे को भी मौका, भारत में होने वाले साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

श्रेयस-अक्षर की एंट्री, रहाणे को भी मौका, भारत में होने वाले साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
श्रेयस-अक्षर की एंट्री, रहाणे को भी मौका, भारत में होने वाले साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

मौजूदा समय में Team India  इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है । रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं जिसके साथ ही Team India नेआईसीसी टेस्ट चैंपियन 2025 और 27 के नए सफर की शुरुआत भी की है। हालांकि Team India को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दूसरे मुकाबले में Team India ने काफी मजबूत शुरुआत की है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए ये 3 खूंखार खिलाड़ी अपनी वापसी करेंगे।

शुभमन गिल के हाथों में होगी Team India की कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Team India के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई मैं उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया था और ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया था। इंग्लैंड के खिलाफ नए-नवेले कप्तान बने गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर गिल की कप्तानी में ही भारतीय टीम घरेलू मैदान पर होने वाली वेस्टइंडीज टीम में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में 2 साल बाद होगी अय्यर की वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं हालांकि अनुशासनहीनता की बात कह कर बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। लेकिन श्रेय अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अय्यर टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर लिया है और चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज ए खिलाफ भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर-रहाणे को भी मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऑलराउंडर अक्षय पटेल की भी वापसी हो सकती है। अक्षर ने बीते कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें T20 फॉर्मेट में तो कप्तान बनाया गया था तो वहीं भारतीय टीम टेस्ट में भी अक्षर के ऊपर भरोसा जाता सकती है। उन्हें कठिन मौके पर भेजा जाता है। और उसमें अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब भी होते हैं।

हालांकि इस कड़ी में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहाणे का नाम भी शामिल है। रहाणे की भी टेस्ट आंकड़े काफी शानदार है। रहाणे ने 85 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए अब तक 5077 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं रहाणे को भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में मौका दे सकती है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट 14से18 नवंबर तक कोलकाता
दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहटी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान/ विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी का नाम तय, इंग्लैंड सीरीज के एक भी खिलाड़ी का नाम नहीं

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...