मौजूदा समय में भारतीय पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है इस सीरीज का दूसरा मैच कल से खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद अब टीम दूसरे मैच में पूरी तरह से जीत के मकसद से मैदान में उतरी है. इसी के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इस दौरान इंग्लैंड का दौरा करने के लिए पहुंची हुई है। जिसमें महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत की अगवाई में टीम काफी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बीच कप्तान चोटिल :
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली महिला T20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने दोनों ही मैचो में बेहतरीन जीत हासिल की है अगर यही हाल तीसरे मैच में भी रहता है तो इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम काफी आसानी से जीत लेगी। इस T20 सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पूरी तरह से पक्की दिखाई दे रही है क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कप्तान नेट साइबर ब्रंट मैच के दौरान चोटिल हो गई है जिसके चलते उनका तीसरा T20 मैच खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है इसके बाद इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को काफी बड़ा झटका लगा है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तान
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कप्तान नेट साइवर ब्रंट के चोटिल हो जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने माइया बाउचर को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है। जो की एक विस्फोटक बल्लेबाज खिलाड़ी है। माइया बाउचर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 44 T20 मैचों की 37 पारियां खेल चुकी हैं। जिसके चलते उनका इस सीरीज में काफी ज्यादा अनुभव है। इन 37 पारियों में माइया बाउचर ने अपने खाते में 32.29 के औसत से कुल 722 रन जोड़े हैं। इसी के साथ ही इन 37 पारियों में खिलाड़ी ने तीन बार अर्धशतक भी जड़ा है।
सौंपी गई टीम कि कमान :
कप्तान नेट साइवर ब्रंट के चोटिल हो जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम कि कमान टैमी ब्यूमोंट हाथों में सौंपी है। टैमी ब्यूमोंट का भी अनुभव T20 क्रिकेट में काफी ज्यादा है। जो कि अपनी टीम के लिए एक बड़ा सहारा बन सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ब्यूमोंट ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए कुल 160 T20 मैच खेले हैं। इन मैचों में खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है। इन 106 मैचों में खिलाड़ी ने 24 के औसत से अपने खाते में 1923 रन जोड़ने में सफल हुई हैं।
स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक :
इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी काफी बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखा रही हैं। दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि उप कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर का पहला शतक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जड़ा है। इस शतक के कारण ही भारतीय क्रिकेट टीम कि जीत पक्की होती दिखाई दे रही हैं।