बीते दिन भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आगाज हो चुका है। जो की बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद मैदान में उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। इस मैच के पहले दिन भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने टीम के लिए एक विस्फोटक पारी खेली।
इसी के साथ ही युवा खिलाड़ी और भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 87 रनों की कमाल की पारी खेली है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को बेईमानी से आउट करने का प्रयास किया। लेकिन शुभमन गिल ने तुरंत ही उनकी इस चालाकी को पकड़ लिया। तो लिए आपको दूसरे टेस्ट मैच के बारे में जानकारी देते हैं और इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स के द्वारा की जाने वाली बेईमानी के बारे में भी बताते हैं।
इंग्लिश गेंदबाज ब्रायडन कार्स की बेईमानी
दरअसल जब इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स 34वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तो उसे समय क्रीज पर भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल मौजूद थे। उस समय जब ब्रायडन कार्स गेंद खिलाने जा रहे है तो अपने बाएं हाथ से उंगली से दूसरी तरह का इशारा किया यह इशारा शायद बल्लेबाज का ध्यान भटकने के लिए किया गया था। कुछ ऐसा ही नजर साल 2014 में खेले जा रहे हैं आईपीएल में आंध्र रसेल के द्वारा सेन वॉटसन को भी करते हुए देखा गया था।
लेकिन भारतीय टीम के तेज कप्तान शुभमन गिल ने उनके इस इशारे को तुरंत ही भांप लिया और फिर खिलाड़ी ने उनके द्वारा डाली गई गेंद खेली ही नहीं। इसी के साथ ही याद भी देखने को मिला कि शुभमन गिल ने इस ओवर के बाद ब्रायडन कार्स को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हाल :
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उसमें कप्तान शुभमन गिल ने टीम के लिए काफी बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 16वां और टेस्ट क्रिकेट का 7वां शतक भी जड़ दिया। दूसरे मैच की पहले दिन शुभमन गिल ने 114 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद रहे।
वही पहली पारी में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें रविंद्र जडेजा ने 41 रन, केएल राहुल ने 2 रन, नितेश कुमार रेड्डी ने 1 रन, यशस्वी जायसवाल ने 87 रन, ऋषभ पंत 25 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद पहले दिन के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 310 रन लगा दिए।
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन :
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर-उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।