Shubman Gill ने इंग्लैंड गेंदबाजों की उधेड़ी बखियां
भारतीय टीम के युवा कप्तान Shubman Gill ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में न सिर्फ भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचने का काम किया है। बल्कि उन्होंने 216 गेंद पर 114 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। हालांकि गिल इस दौरान 52.78 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की जिसमें 12 चौक देखने को मिले। गिल की तूफानी पारी से इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरीके से पस्त होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इंग्लैंड में शुभमन गिल ने जड़ा अनोखा तिहरा शतक
बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन शतक लगाते हुए गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल गिल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी अनोखी हैट्रिक लगाते हुए नजर आए हैं। जिसके चलते वह महान बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं।
शुभ्मन गिल की हुई इस क्लब में एंट्री
बता दे की शुभमन गिल की खास क्लब में एंट्री हो चुकी है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाए हैं। जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन , दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की तीन पारियों में इन तीनों खिलाड़ियों ने शतक लगाए थे। हालांकि अब दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया पांच विकेट के नुकसान पर 309 बन चुकी है।