Posted inक्रिकेट, न्यूज

KKR ने IPL 2026 से पहले ही टीम में किया बड़ा बदलाव, राजस्थान रॉयल्स के घातक खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

KKR ने IPL 2026 से पहले ही टीम में किया बड़ा बदलाव, राजस्थान रॉयल्स के घातक खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

KKR : दुनिया की सबसे पसंदीदा लीग इंडियन प्रीमियर लीग आरसीबी की जीत के साथ ही खत्म हो चुकी है। लेकिन अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी टीमों के लिए अभी से बदलाव करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस बीच KKR  टीम जो आईपीएल में इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई तो वही अजिंक रहाणे बतौर कप्तान KKR  टीम के लिए कुछ खास कमाल करने में नाकामयाब साबित हुए। हालांकि अब आईपीएल 2026 से पहले KKR  टीम एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केकेआर की टीम जल्द ही अपनी नई टीम की घोषणा कर सकती है।

आईपीएल 2026 से पहले KKR खेमे में बदलाव

आईपीएल 2026 के सीजन के शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। लेकिन आगामी आईपीएल को शुरू होने में काफी लंबा समय शेष बचा है। लेकिन शाहरुख खान की टीम कोलकाता एंड व्हाइट राइडर्स (KKR ) ने मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन के लिए लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम की घोषणा कर दी है। 20 खिलाड़ियों से सजी लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम में सुनील नरेन जैसे बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के साथ रोव में पावेल और एलेक्स हेल्स जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

केकेआर ने खरीदा राजस्थान का खिलाड़ी

शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी वाली टीम केकेआर की कप्तानी अजिंक रहाणे के हाथों में है। लेकिन उन्होंने लास एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी राजस्थान के घातक ऑलराउंडर जेसन होल्डर को दी है। लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के लिए जेसन को कप्तान चुना गया है। जेसन ने अब तक क्रिकेट में 112 मुकाबला बताओ कप्तानी के रूप में खेले हैं।

राजस्थान रॉयल्स टीम का रह चुके हैं हिस्सा

बात अगर लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम के नए कप्तान जेसन होल्डर की करें तो वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने राजस्थान के लिए आठ मुकाबले खेले हैं और तीन पारियों में 12 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह चार विकेट भी ले चुके हैं। पिछले दो साल से मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं। लेकिन इससे पहले लखनऊ हैदराबाद कोलकाता चेन्नई टीमों के साथ जेसन खेल चुके हैं। जेसन ने आईपीएल में पांच टीमों में 46 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह 2599 और 53 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, सईद बदर, नितीश कुमार, रोवमैन पॉवेल, उन्मुक्त चंद, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदितिया गणेश, कॉर्न ड्राई, एनरिक नॉर्टजे, अली खान, तनवीर संघा, आंद्रे रसेल, शैडली वैन शल्कविक, कार्तिक गट्टेपल्ली, मैथ्यू ट्रॉम्प.

ALSO READ:इंग्लैंड टेस्ट हारते ही शुभमन गिल की टेस्ट टीम से होगी छुट्टी, 27 साल की उम्र में 8 शतक और 15 शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...