Posted inक्रिकेट, न्यूज

Test Cricket के नियम में बड़ा बदलाव, 5 की जगह 4 दिन का होगा मैच, और 90 ओवर से बढाकर इतने ओवर का किया गया मैच

इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन तय करेगा Team India के इस खिलाड़ी का भविष्य, फ्लॉप होते ही कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी
इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन तय करेगा Team India के इस खिलाड़ी का भविष्य, फ्लॉप होते ही कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी

क्रिकेट जगत में Test Cricket  को लेकर के बदलाव किया जा रहा है। Test Cricket  का नाम आते ही सभी लोगों के दिमाग में 5 दिन तक चलने वाला क्रिकेट आता है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अगर सारी चीज ठीक रहती है तो आगामी यानी की 2027-2029 टक साइकिल में पांच दिन को घटाकर चार दिन कर दिया जाएगा। हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तभी परंपरागत रूप से चले आ रहे। पांच दिवसीय मैच Test Cricket  खेल सकते हैं इस बात का दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया क्या है

Test Cricket में छोटा देश नहीं ले रहे हैं मेजबानी में रुचि

वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई सारे छोटे देश समय और लागत के कारण Test Cricket की मेजबानी को लेकर के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं है। लेकिन चार दिवसीय टेस्ट मैच शुरू होने से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में तीन सप्ताह में से भी कम समय में खेली जा सकती है। इसमें यह भी कहा गया है कि समय को बर्बाद करने से बचने के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेल के समय को 90 ओवर प्रतिदिन से बढ़कर न्यूनतम 98 ओवर कर दिया गया है।

इन देशों को तब भी होगी 5 दिन के टेस्ट खेलने की अनुमति

हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को तभी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ एडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच दिवसीय मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने की पूरी अनुमति होगी। ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ हो रही है।

2017 में भी दी थी मंजूरी

दरअसल आईसीसी ने पहली बार 2017 में द्विपक्षी मुकाबले के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैच की मंजूरी भी दी थी। इंग्लैंड ने 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट खेलने के बाद पिछले महीने ही ट्रेड ब्रिज में जिंबाॅबे के खिलाफ चार दिन का टेस्ट मुकाबला खेला था।

ALSO READ:रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा या सचिन तेंदुलकर में कौन है ऑल फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज, Adam Gilchrist ने इस दिग्गज का लिया नाम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...