Rohit Sharma and Hardik Pandya, Mumbai Indians, IPL 2024:आईपीएल 2024 (IPL 2024) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए किसी बुरे सीजन से कम नहीं रहा है. आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम का कप्तान बनाया था, जो रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस के कई बड़े खिलाड़ियों को अच्छा नहीं लगा.
कप्तान बदलने का ही नतीजा है कि मुंबई इंडियंस की टीम 2 खेमे में बंट गई है. एक तरफ जहां रोहित शर्मा का खेमा है, तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या का अपना अलग गुट है.
मुंबई इंडियंस का इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. अब तक मुंबई इंडियंस ने इस सीजन कुल 13 मैच खेल लिए हैं, जिसमे टीम को सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो वहीं उन्हें 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
आलम यह है कि मुंबई इंडियंस अपने इसी खराब प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) में सबसे नीचे नजर आ रही है.
Rohit Sharma और Hardik Pandya एक दूसरे का चेहरा भी देखना नहीं कर रहे हैं पसंद
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच आलम यह है कि दोनों एक दूसरे का चेहरा देखना तक पसंद नहीं कर रहे हैं. रोहित शर्मा जिस समय नेट में प्रैक्टिस कर रहे होते हैं, उस समय हार्दिक पंड्या वहां मौजूद नहीं रहते हैं और जब हार्दिक पंड्या अभ्यास कर रहे होते हैं, तो रोहित शर्मा वहां मौजूद नहीं होते हैं.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो इस पुरे सीजन ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के साथ अभ्यास करते हुए कम ही देखे गये हैं. अभी हाल ही में केकेआर के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान जब रोहित शर्मा नेट में अभ्यास कर रहे थे, तो उस समय हार्दिक पंड्या वहां से नदारद थे.
वहीं जब रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) एक साथ बैठे हुए थे उस समय हार्दिक पंड्या अभ्यास के लिए नेट पर आए. खबरों की मानें तो ये तीनों ही खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को मैदान पर आता देखकर वहां से दूर जाकर बैठ गये.
आईपीएल 2024 में अब तक कैसा रहा है Rohit Sharma का प्रदर्शन?
आईपीएल 2024 में अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस साल हिटमैन ने 13 मैचों में 145.42 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला है. इस दौरान उन्होंने 105 रनों की पारी खेली थी. अब तक 13 मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से कोई अर्द्धशतक नहीं निकला है.
रोहित शर्मा ने अब तक 13 मैचों में 35 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. वहीं बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो वो आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है और अब टीम अगले साल मेगा ऑक्शन में एक नई टीम के साथ उतरेगी, लेकिन उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या ही टीम के कप्तान होंगे.
ALSO READ: Rohit Sharma के बाद कौन होगा Team India का महान कप्तान, Sourav Ganguly ने बताया नाम