दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2025 का सीजन खत्म हो गया है। IPL 2025 की ट्रॉफी को आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों से करारी शिकस्त देकर अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ ही सभी टीमों ने अगले सीजन यानी कि IPL 2026 की तैयारी शुरू कर दी है। इस सीजन में जहां कुछ टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया था तो उसमें बदलाव की संभावना थोड़ी कम दिखाई दे रही है।
लेकिन जिन टीमों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक था। वह टीम में अपने कप्तान को बदलने की भूमिका निभा सकती है। आज हम आपको ऐसी दो टीमों के बारे में बताने वाले हैं। जो अपकमिंग IPL सीजन में अपनी टीम का कप्तान बदलती हुई दिखाई देगी।
IPL कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL के 18 वें संस्करण में केकेआर की टीम ने ऑक्शन के दौरान किसी भी एक ऐसे खिलाड़ी का चयन नहीं किया। जिसे वह टीम का कप्तान नियुक्त कर सके। आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही अजिंक रहाणे को टीम का कप्तान बनाया था। हालांकि रहाणे बेहद अनुभवी प्लेयर है। लेकिन टीम में वह बतौर कप्तान कुछ कमाल का प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो यह भी कहा था कि कर की टीम में रहाणे को मजबूरी में अपना कप्तान बनाया है।
टीम ने 14 मुकाबले में से कुल पांच मुकाबले में जीत हासिल की थी और चार मुकाबले में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था। और दो मुकाबला बारिश की चलते बाधित हुए थे। हालांकि केकेआर टीम न तो क्वालिफाई कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ऐसे में फ्रेंचाइजी आगामी सीजन में अपनी टीम के कप्तान को बदलने की योजना जरूर बनाएगी।
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2025 का यह सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद खराब साबित हुआ है। राजस्थान में सीजन में 14 मुकाबले खेले और चार मुकाबले में ही टीम को जीत हासिल हुई। जबकि 10 मुकाबला ऐसे थे जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि प्वाइंट्स टेबल में भी राजस्थान की टीम अपने खराब प्रदर्शन के चलते नए स्थान पर मौजूद रही। ऐसे में राजस्थान अगले सीजन में टीम का कप्तान बदलने की योजना बना सकती है। संजू सैमसन 2021 से 3 की कप्तानी संभाल रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने आज तक फाइनल का सफर तय नहीं किया है। सीजन भी वह खराब फिटनेस के कारण टीम में एक इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका निभाते हुए।