Posted inक्रिकेट, न्यूज

WTC Final के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेंगे संन्यास, रोहित और विराट के बाद एक और दिग्गज ने तोड़ा फैंस का दिल

Australia WTC Final
WTC Final के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेंगे संन्यास, रोहित और विराट के बाद एक और दिग्गज ने तोड़ा फैंस का दिल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का मुकाबला 11 जून को खेला जाने वाला है। बीते साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। इस बार भी टीम की पूरी तैयारी होगी कि वह एक बार फिर से चैपियंस बने। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने वाली है।

इस मुकाबले के साथ ही सोशल मीडिया पर खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है कि इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट टीम का एक दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज संन्यास का ऐलान करने वाला है। तो आइए आपको भी इस खिलाड़ी के बारे में जानकारी देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ लेंगे संन्यास?

बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 100 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं और कई सारे मुकाबलों की जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्टीव स्मिथ का बल्ला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साथ अन्य कई सारी मजबूत टीमों के आगे चला है। अपने क्रिकेट करियर में स्टीव स्मिथ ने लगभग दुनिया के सभी मैदानों में अपना प्रदर्शन दिखा चुके हैं।

मार्च में स्टीव स्मिथ ने किया था टी20 से संन्यास का ऐलान

दरअसल स्टीव स्मिथ ने बीते महीने यानी कि मार्च 2025 में टी20 फॉर्मेंट को अलविदा बोला था, लेकिन अब खबरे सामने आ रही है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा बोलने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

तब से लेकर अब तक उन्होंने फैंस को अपना काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन अब वह अपने इस टेस्ट करियर पर विराम लगाने का फैसला लेने की सोच रहे हैं। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कप्तान का पद भी संभाल चुके हैं।

कुछ ऐसा है स्टीव का क्रिकेट करियर

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अभी तक कुल 116 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ ने 56.75 के औसत से कुल 10271 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस 116 मुकाबलों में खिलाड़ी ने 36 बार शतक और 41 बार अर्धशतक ठोका है। खास बात तो यह है कि इस खिलाड़ी ने टेस्ट मुकाबलों में 4 बार दोहरा शतक अपने नाम किया है।

इसी के साथ ही स्मिथ के वनडे मुकाबलों कि बात करें तो खिलाड़ी ने कुल 170 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें 43.28 के औसत से 5800 रन अपने खाते में जोड़े हैं, इन पारियों में स्टीव स्मिथ ने 12 शतक भी लगाएं हैं। वहीं T20 में 67 मैच खेले हैं, जिसमें 1094 रन अपने खाते में जोड़े हैं।

ALSO READ: IND vs BAN: रोहित-विराट की वापसी, केएल-पंत को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...