David Miller: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) में भारतीय टीम (Team India) का सामना साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) से बारबाडोस में था. भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार थी, लेकिन साउथ अफ्रीका टीम (IND vs SA) भी कम नहीं थी. हालांकि भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को अंत में 7 रनों से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.
भारत के इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी अपनी हार से बेहद टूट गये थे. हर खिलाड़ी की आँख में आंसू थे. अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और फिनिशर डेविड मिलर (David Miller) ने अपने उस दुःख को व्यक्त किया है.
David Miller ने 2 दिन बाद व्यक्त किया अपना दर्द
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हार के बाद अब साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) ने अपना दुःख व्यक्त करते हुए एक इन्स्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. इस दौरान इस स्टोरी पर डेविड मिलर ने लिखा कि
‘मैं बहुत दुखी हूं. दो दिन पहले जो हुआ उसे पचा पाना बेहद मुश्किल है. मैं बता नहीं सकता कैसा महसूस कर रहा हूं.’
वहीं टीम को लेकर बात करते हुए डेविड मिलर (David Miller) ने कहा,
‘एक चीज जो मैं कहना चाहूंगा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है. यह सफर बेहद अद्भुत रहा. पूरा महीना उतार-चढ़ाव भरा रहा. हमने दर्द सहा है, लेकिन मुझे पता है कि इस टीम में ताकत है.’
साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि
‘लव यू और तुम मेरे लिए सब कुछ हो. एक महीना बेहद स्पेशल रहा और आगे बहुत कुछ करना है. मुझे हर परिस्थिति में सपोर्ट करने के लिए थैंक यू.’
वहीं इसके साथ ही उन्होंने संन्यास की खबरों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि
“कुछ रिपोर्ट्स में चल रहा है कि मैंने टी20 से संन्यास ले लिया है, ये बिलकुल अफवाह है इस पर ध्यान न दें.”
अंतिम 5 ओवरों में हारी थी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम 15 ओवर तक ये मैच आसानी से जीत रही थी. अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन आने के बाद भारतीय टीम के हाथ से ये मैच निकल चूका था. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत ही. इस दौरान जसप्रीत बुमराह का सिर्फ 1 ओवर बाकी थी, तो वहीं अर्शदीप सिंह के 2 और हार्दिक पंड्या के 2 ओवर बाकी थे.
हार्दिक पंड्या 16वां ओवर लेकर आए और इस दौरान उन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया. इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने सेट बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने नये बल्लेबाज यांसेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत थी.
20वां ओवर फिर हार्दिक पंड्या लेकर आए और स्ट्राइक पर थे डेविड मिलर, उन्होंने पहले ही गेंद पर डेविड मिलर (David Miller) को बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव के हाथो कैच करा दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के जीतने की उम्मीद बिलकुल खत्म हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 9 रन ही बना सकी और ये मैच 7 रनों से गंवा दिया, इसके साथ ही भारतीय टीम ने 7 रनों से मैच के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.