आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. वही अपने आखिरी मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने दमदार पारी खेल कर RCB के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया. ऋषभ पंत ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शानदार शतक लगाया. यह आईपीएल इतिहास में उनका सिर्फ दूसरा शतक है. पंत ने 54वीं गेंद पर चौका लगाकार अपना शतक पूरा किया. 27करोड़ी पंत के इस शतक से लखनऊ सुपरजायंट्स ने 200 का स्कोर पार कर लिया है.
हालाँकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम का शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और ओपनर मैथ्यू ब्रीत्जके सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने पारी संभाल ली. इन दोनों ने शतकीय साझेदारी कर लखनऊ को विशाल स्कोर तक ले गया. ऋषभ पन्त का यह सीजन बिलकुल सही नहीं रहा है वह पूरे सीजन में संघर्ष करते दिखे जिससे फैंस ने भी जबरदस्त ट्रोल किया. अब उन्होंने अपना फॉर्म वापस पा लिया है. जिसके बाद सोशल में दिया पर भी जमकर तारीफ़ हुई .
ऋषभ पंत पर बरसे मीम्स
Mastermind Rishabh Pant😭 pic.twitter.com/gNj2RVxJuA
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) May 27, 2025
Rishabh Pant #RCBvsLSG pic.twitter.com/dqnkhCZTI2
— Harshhh! (@Harsh_humour) May 27, 2025
Rishabh Pant gaining confidence before England tour😈 pic.twitter.com/xig1MyqLMn
— Shivani (@meme_ki_diwani) May 27, 2025