Shashank Singh: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (Punjb Kings) ने अब तक का सबसे दमदार प्रर्दशन दिखाते हुए 11 साल के सूखे को समाप्त किया है. पंजाब किंग्स (Punjb Kings) इस समय अंकतालिका (Points Table) में टॉप पर है. क्वालीफायर 1 में टीम ने जगह बना ली है, ऐसे में टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
अपने आखिरी लीग मैच के बाद टीम के बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने प्रेस कांफ्रेस में टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे पंजाब किंग्स में एक अनोखा और समानता पर आधारित टीम कल्चर बनाया गया है.
Punjb Kings के Shashank Singh का बयान हुआ वायरल
शशांक सिंह (Shashank Singh) ने खुलासा किया की टीम में हर किसी को बराबर सम्मान दिया जाता है, चाहे वो टीम का सबसे अनुभवी खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ का कोई सदस्य, सबको बराबर का सम्मान दिया जाएगा.
उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कोच रिकी पॉन्टिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की ओर से पहले ही दिन साफ कर दिया गया था कि टीम के सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और टीम के बस ड्राइवर दोनों को बराबर सम्मान दिया जाए.
ड्राइवर को एक जैसा सम्मान मिलेगा
शशांकसिंह (Shashank Singh) ने आगे बढ़ते हुए कहा कि, पहले ही दिन से रिकी और श्रेयस दोनों ने हमें बता दिया था कि
“वे युजवेंद्र चहल, जो टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और हमारे बस ड्राइवर, दोनों को एक जैसा ही सम्मान देंगे. ये बातें सिर्फ कही नहीं जाती है बल्कि निभाई जाती हैं. इससे बहुत कुछ समझ आता है कि टीम का माहौल कैसा है.”
वहीं शशांक सिंह ने रिकी पॉन्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि
“अब तक के सर्वश्रेष्ठ कोच जिनके अंडर में मैंने खेला है. पॉन्टिंग ने टीम की संस्कृति को बदल कर रख दिया है. उन्होंने हमारी मानसिकता को बदल दिया है इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है.”
PBKS की नजर इस बार आईपीएल खिताब परः
बता दें कि पंजाब किंग्स पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन वो एक बार भी खिताब जीतने में समर्थ नहीं हुई है. इस बार पंजाब किंग्स लय में नजर आ रही है अगर यही लय फाइनल में भी दिखाई दी तो PBKS को आईपीएल ट्रॉफी उठाने से कोई नहीं रोक सकता