RCB vs LSG RAIN IPL 2025
अगर बारिश के कारण रद्द हुआ RCB vs LSG मैच तो आरसीबी को होगा फायदा या नुकसान? नंबर 2 पर पहुंच जाएगी ये टीम

आईपीएल (IPL)  2025 अपने अंतिम दौर में हैं. आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)  और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) के बीच मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ की सरजमीं पर खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर आरसीबी (RCB) अपनी जगह टॉप-2 में पक्की करना चाहेगी. वहीं अपने होमग्राउंड में लखनऊ (LSG) मैच को जीतकर अपने अभियान का अंत करना चाहेगी.

अगर बारिश से मैच रद्द हुआ RCB पहुंचेगी टॉप-2 में

वहीं सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बारिश, आंधी या तूफान की स्थिति मैच के बीच में अवरोध पैदा करती है तो इस स्थिति में क्या आरसीबी टॉप-2 में क्वालीफाई कर पाएगी.

पंजाब किंग्स अपने अंतिम मैच में मुंबई को हराकर टॉप पर पहुंच गई है. अगर मैच बारिश में धुलता है तो फिर इस स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. जिसके बाद आरसीबी के 18 अंक हो जाएंगे.

RCB vs LSG में कौन सी टीम जीतेगी आज

ऐसे में आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में गुजरात के बराबर आ जाएगी. हालांकि आरसीबी का रनरेट गुजरात से ज्यादा हो जाएगा और इस स्थिति में आरसीबी गुजरात को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आखिरी मैच को जीतकर अपने अभियान का अंत करना चाहेगी. लखनऊ की टीम ने भी अच्छा प्रर्दशन किया लेकिन एक और दो मैचों में हार से अंकतालिका में वो पीछे चली गई

. लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने इस बार ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, इसके साथ ही उनको टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था. लेकिन इस बार लीग मैचों में पंत का प्रर्दशन बेहद निराशाजनक रहा है. जिससे वो कई बार तो ट्रोलर्स का शिकार हुए हैं.

बारिश से मैच रद्द हुआ तो RCB पहुंचेगी दूसरे नंबर पर

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को महत्वपूर्ण मैच में हराकर अंकतालिका में टॉप किया, वहीं अपने 11 साल के बुरे दौर को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें टीम कभी प्लेऑफ तक में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, इस बार टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे. विगत साल श्रेयस अय्यर ने केकेआर को विजेता बनाया था.

ALSO READ: रोहित शर्मा नही होंगे बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज का हिस्सा, हार्दिक, सूर्या नही ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान