Cricket मैदान में आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता और बिगड़ता रहता है। कभी-कभी यह रिकॉर्ड अच्छे बनते हैं तो कभी खराब रिकॉर्ड बनते हैं। लेकिन इंग्लैंड Cricket में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसको जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल इंग्लैंड Cricket के मिडलसेक्स काउंटी लीग में एक लोअर डिविजन क्रिकेट टीम ने कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। जिसे कोई भी नहीं भूल पाएगा क्या है पूरा मामला लिए डालते हैं एक नजर।
Cricket के मैदान पर शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल इंग्लैंड में आयोजित हो रही मिडलसेक्स काउंटी लीग लीग में यह शर्मनाक रिकॉर्ड देखने को मिला। थर्ड टियर डिवीजन का मैच नॉर्थ लंदन सीसी और रिचमंड सीसी, मिडेक्स के बीच ये मुकाबला खेला गया। इस मैच में रिचमंड सीसी मिडेक्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला काफी आत्मघाती साबित हुआ। नॉर्थ लंदन सीसी ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रन बनाए तो वही मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडेक्स टीम ने 34 गेंद का ही सामना करने में कामयाब रही पूरी टीम दो रन बनाकर ढेर हो गई।
I’m genuinely at a loss for words looking at this – just what?#CricketTwitter pic.twitter.com/n55qDUyDG4
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) May 26, 2025
8 बल्लेबाज डक पर हुए आउट
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि रिचमंड के 8 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही अपना विकेट गवा बैठे। नॉर्थ लंदन के गेंदबाज में मैट रोसन ने कमाल की गेंदबाजी दिखाई और उन्होंने बिना कोई रन दिए पांच विकेट ले डालें। उनके प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला नॉर्थ लंदन ने 424 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत लिया।
शून्य पर भी आउट हो सकती थी पूरी टीम
रिचमंड क्रिकेट क्लब के डिप्टी चेयरमैन और हेड ऑफ क्रिकेट स्टीव डीकिन ने बताया कि “इस हफ्ते हमारे पास खिलाड़ियों की उपलब्धता काफी ज्यादा खराब थी। हमारी पांच पुरुष टीमों में करीब 40 खिलाड़ी मौजूद नहीं है। हम पहले से टीम को लेकर के काफी जूझ रहे हैं। परेशान हो रहे हैं।
फिर 7 और खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। हालात ऐसे हो गए थे कि 4th टीम के कप्तान दोस्तों के दोस्तों को कॉल करके टीम तैयार कर रहे थे ताकि मैदान पर 11 खिलाड़ी भी पूरे किए जा सके। हम तो शून्य पर ही समेट सकते थे अगर एक वाइट और एक कैच ड्रॉप नहीं होता तो यही नजारा देखने को मिलता।