IPL 2026 PRITHVI SHAW DEEPAK HOODA
पृथ्वी शॉ की तरह ही डूब रहा है इस खिलाड़ी का करियर, भारत के बाद अब आईपीएल से भी हो सकती है छुट्टी

IPL 2025 सीजन अपने अतिम पड़ाव पर है और तीन दिनों के बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो जाएंगे। इसी के साथ ही 3 जून को चैंपियन बने वाली टीम का भी फैसला हो जाएगा। IPL के इस सीजन कई सारी खिलाड़ियों की उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण किस्मत चमकी है तो वहीं कुल ऐसे भी खिलाड़ी भी रहे हैं, जिनके क्रिकेट करियर पर काफी बड़ी मुसीबतें आ गई हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में इस आर्टिकल में बताएंगे, जिसका क्रिकेट करियर डूबता हुआ दिखाई दे रहा है।

3 साल पहले किया था डेब्यू

जानकारी के लिए बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात करें रहे है वह कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हूडा हैं, जिन्होंने साल 2022 में T20 और वनडे मुकाबले खेलने के लिए भारतीय टीम में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने केवल 21 रन ही बनाए थे।

इसी के बाद आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दीपक हूडा ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तीसरे मैच में दीपक ने मात्र 57 गेंदो में विस्फोटक बल्ले बाजी करके अपना शतक पूरा किया था, लेकिन इसके बाद से उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब देखने को मिला है, जिससे फैंस काफी नाखुश हैं।

T20 क्रिकेट में दीपक हूडा का प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि 57 गेंदों में शतक लगाने के बाद दीपक को टीम में खेलने के कई सारे मौके मिले, लेकिन इन मौकों में उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। बता दें कि दीपक हूडा ने कुल 21 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 368 रन ही बनाए हैं, वहीं इस मुकाबलों में 1 बार अपने नाम शतक भी किया है।

इसी के साथ ही दीपक हूडा कि गेंदबाजी की बात करें तो इन 21 T20 मुकाबलों में हूडा ने अपने नाम कुल 6 विकेट किए हैं, जो कि काफी खराब प्रदर्शन को दर्शता है।

इसके अलावा वनडे मुकाबलों कि बात करें तो दीपक हूडा ने कुल 10 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करके 153 रन अर्जित किए और गेंद बाजी करके 3 विकेट चटकाएं हैं।

IPL 2025 सीजन में खराब रहा प्रदर्शन

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरा CSK की टीम ने उन्हें 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद पूरे सीजन हूडा को 5 मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। लेकिन इस वह अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब नहीं हुए इन 5 मुकाबलों में उन्होंने अपने खाते में कुल 22 रन ही जोड़े। जिसके बाद से उनका IPL करियर डूबता हुआ दिखाई दे रहा है।

ALSO READ: ऋषभ पंत समेत 3 बड़े खिलाड़ी जो IPL 2026 से पहले हो सकते हैं रिलीज, फ्रेंचाइजी को लगा चुके हैं करोड़ो का चूना