आईपीएल (IPL) 2025 में 26 तारीख को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर बेहद शानदार जीत दर्ज की और वो अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की थी, यहां पंजाब ने मुंबई (Mumbai Indians) को 7 विकेट से पराजित कर दिया.
इस जीत के साथ ही पंजाब ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली, वहीं अब मुंबई की टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा. इस मैच में मुंबई के तीन खिलाड़ियों ने टीम की लुटिया डुबोई. जिसके कारण इस महत्वपूर्ण मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
पंजाब ने Mumbai Indians को 7 विकेट से हराया
अगर मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की शुरूआत बेहद धीमी रही.ओपनर रियान रिकल्टन और रोहित शर्मा अत्यधिक सुरक्षात्मक रवैय्या अपना रहे थे. ओपनर जब आउट हुए तो उस समय टीम का स्कोर 9.3 ओवर में 81 रन था.
ऐसे में अंततः मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रनों तक ही पहुंच सकी. सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टीम की लाज रखी और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 9 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को बडे ही आसानी से पा लिया.
ये रही मुंबई के हार की वजह
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही. रोहित शर्मा की इस मैच में बल्लेबाजी बेहद स्लो रही और वो शुरुआत से ही सुरक्षात्मक रवैय्या अपनाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों में 24 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.28 का रहा.
वहीं अगर मध्यक्रम की बात की जाए तो इस मैच में तिलक वर्मा का बल्ला भी फ्लाप ही नजर आया, जब टीम को उनकी जरूरत थी तो वो अपना विकेट फेंककर चले गए.
गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या बेहद महंगे साबित हुए, उन्होंने महज 2 ओवर में 29 रन लुटा दिए. इस दौरान हार्दिक पांड्या की इकॉनमी 14.50 की रही. ऐसे में ये तीन खिलाड़ी मुंबई की हार का कारण बनें.
टॉप-2 की रेस से टीम बाहर
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों के पास इस मैच से पहले टॉप-2 में पहुंचने का मौका था लेकिन मुंबई ने इस मौके को गंवा दिया और वो अब 4 नंबर पर ही रहेंगे. इस स्थिति में उनको एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा.