शुभ्मन गिल की कप्तानी से सजी Team India  को अगले महीने यानी की जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां इंग्लैंड और Team India के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की जाएगी। बीसीसीआई के द्वारा शुभमन को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है पंत को टीम की उपकप्तानी सौंप गई है। लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि Team India को इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज ही नहीं बल्कि तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान कर चुकी है। टीम में मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। कौन है यह खिलाड़ी डालते हैं एक नजर।

वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान

बीसीसीआई ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भारतीय पुरुष टीम नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम खेलने वाली है। इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों के साथ पांच मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

बता दे कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंप गई है। बता दे की हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा उनके साथ-साथ यास्तिका भाटिया को भी सीरीज में मौका दिया गया है। वहीं स्पिनर्स श्री चरणी और ऑलराउंडर अमनजोत कौर भी इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम में शामिल की गई है।

इंग्लैंड दौरे का वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे – 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटन

दूसरा वनडे – 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

तीसरा वनडे – 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-ग्राउंड

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
रमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

ALSO READ:पृथ्वी शॉ की तरह ही डूब रहा है इस खिलाड़ी का करियर, भारत के बाद अब आईपीएल से भी हो सकती है छुट्टी