महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी मैच के पहले संन्यास को लेकर किया ऐलान, CSK ने बता दी तारीख
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी मैच के पहले संन्यास को लेकर किया ऐलान, CSK ने बता दी तारीख

इंडियन प्रीमियर लीग इस समय अपने अंतिम चरण में हैं जहां कई टीमों ने अपने प्रर्दशन से फैंस का दिल जी लिया है तो वहीं कुछ ऐसी भी टीमें रही हैं जिन्होंन अपने फैंस का इस बार दिल तोड़ा है. इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) बिल्कुल फिसड्डी साबित हुई है. पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) भी इस साल फेल ही नजर आई है. आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के साथ खेल रही हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है.

CSK का निराशाजनक प्रर्दशनः

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का इस साल प्रर्दशन बेहद खऱाब रहा है. अंकतालिका में CSK 10 वें नंबर पर है, ऐसे में टीम में आने वाले सालों में बदलाव संभव है. टीम के खराब प्रर्दशन में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी रहा है.धोनी इस सीजन में बल्ले से बिल्कुल फेल नजर आए हैं. धोनी ने आईपीएल 2025 में 13 मैचों में केवल 196 रन बनाए हैं. उनकी रफ्तार इस समय काफी धीमी रही है और वो किसी भी मैच में फिनिश नहीं कर पाए हैं. जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी वो फेल ही नजर आए हैं.

आखिरी बार बतौर कप्तान नजर आएंगे धोनीः

सीएसके आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी मैच खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी शायद आखिरी बार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएं.
महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ दिनों पहले संन्यास की खबरों को नकारते हुए कहा था कि इसको लेकर अभी तक कोई निर्णंय नहीं लिया गया है. इसके अलावा अभी आईपीएल 2026 को लेकर मैंने अभी तक कुछ नहीं सोचा है.

CSK ने दिया ये अपडेटः

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले प्री-मैच कांफ्रेस में बोलते हुए सीएसके के कोच श्रीराम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि धोनी इस समय संन्यास लेने या जारी रखने की योजना बना रहे हैं या नहीं, और इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, उन्होंने कहा कि जितना मैं जानता हूं, उतना नहीं, वास्तव में नहीं पता कि क्या होने वाला है.

Also Read:शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे युवा कप्तान, मात्र 21 साल में ही मिल गई थी कप्तानी