प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित अगरकर ने खोली Virat Kohli का पोल, बताया क्यों संन्यास को हुए मजबूर, शमी को बाहर करने की बतायी वजह
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित अगरकर ने खोली Virat Kohli का पोल, बताया क्यों संन्यास को हुए मजबूर, शमी को बाहर करने की बतायी वजह

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli कोहली ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अचानक उनके संन्यास की घोषणा ने सभी को हैरान कर दिया था। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल ही एक साथ T20 को भी अलविदा कहा था। जिसके बाद आगामी टेस्ट सीरीज से पहले ही Virat ने से संन्यास की घोषणा कर दी। Virat के संन्यास के लेकर शमी के टीम सिलेक्शन न होने पर बुमराह के खलेने पर आज बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खुलकर बात की है।

इस वजह से Virat Kohli और रोहित शर्मा ने लिया संन्यास

आज बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी है।  उपकप्तान पंत को घोषित किया है। अगरकर ने आज मीडिया के सामने रोहित और Virat के रिटायरमेंट को लेकर के खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि “दोनों ही खिलाड़ियों का यह निजी फैसला था और हमने उनके फैसले का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के लिए उन्हें अप्रैल में ही संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि वह लंबे प्रारूप से संन्यास लेना चाहते हैं।  हमने उनके फैसले का सम्मान किया।”

रिटायरमेंट निजी फैसला

बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ की उन्होंने कहा कि मैं दोनों ही खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करता हूं। दोनों ही खिलाड़ियों ने देश के लिए अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। दोनों ने एक बहुत बड़ी विरासत छोड़ी है वह टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए बड़े खिलाड़ी है।

इंग्लैंड दौरे पर नहीं हुआ शमी का चयन

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजीत आगरकर है इस बात को भी साफ किया है कि मेडिकल टीम ने मोहम्मद शमी को पूरी तरीके से फिट नहीं बताया है। जिस वजह से हमने इंग्लैंड दौरे पर शमी का चयन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि चयन समिति शमी को टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन मेडिकल टीम से मिले फीडबैक के बाद हमें अपना फैसला पूरी तरह बदलना पड़ा।

5 टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे बुमराह

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह 5 टेस्ट मुकाबला खेलेंगे या नहीं उन्होंने कहा “कि केवल समय ही बताया कि बुमराह चार या तीन कितने टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। उन्होंने कहा कि फिजियो और पूरा मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को पूरी तरीके से मैनेज करेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान, कोच गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बनाया नया टेस्ट कप्तान, IPL में अच्छा प्रर्दशन करने वालों की भी इंट्री