Team India: सरफराज-शमी बाहर, करुण समेत 3 युवा खिलाड़ी की चमकी किस्मत, रोहित-विराट के बाद BCCI ने बदल दी भारतीय टीम
Team India: सरफराज-शमी बाहर, करुण समेत 3 युवा खिलाड़ी की चमकी किस्मत, रोहित-विराट के बाद BCCI ने बदल दी भारतीय टीम

Team India को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसमें Team Indiaऔर इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के साथ Team India 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुवात करेगा। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने Team India का ऐलान कर दिया है। रोहित-विराट और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट संन्यास के बाद Team India  के लिए एक नई शुरुआत है। जिसके लिए टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए अटकलें को विराम देते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया है।

टेस्ट फॉर्मेट में Team India को मिला नया कप्तान

इंग्लैंड दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने सारी अटकलें को विराम देते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को Team India के टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे। 25 साल के गिल Team India के पांचवें सबसे युवा का टेस्ट कप्तान बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत को चुना गया है। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन से जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई हैं।

सुदर्शन-अर्शदीप सिंह का डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना टेस्ट डेब्यू दर्ज कराया हैं। मौजूदा समय में ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

उप-कप्तानी पद पर ऋषभ पंत

शुभमन गिल को भारत के टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त करने के साथ-साथ पंत को उपकप्तानी सौंपी गयी हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह थे। उस समय रोहित की गैर-मौजूदगी में उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनको इस पद से भी मुक्त कर दिया गया हैं।

सरफराज को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से सरफराज को ड्राप कर दिया हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरफराज मिडिल आर्डर में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमिटी ने उनकी जगह करुण नायर की वापसी को संभव कराया हैं।

टीम इंडिया में करुण-शार्दुल की वापसी

भारतीय टीम में लंबे समय के बाद मिडिल आर्डर बल्लेबाज करुण नायर और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी वापसी को दर्ज कराया हैं। बता दें करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बता दें शार्दुल ने 2023 में अपना आखिरी मुकाबला साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

शमी का कटा टीम इंडिया से पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया हैं। इस बात का कयास लगाए जा रहे थे कि टेस्ट में शमी की वापसी हो सकती हैं। लेकिन अगरकर ने शमी को शमी पूरी तरह से फिट नहीं बताया हैं। जिसके चलते उनका चयन नहीं किया गया हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ALSO READ:रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बनेंगे ये 4 खूंखार खिलाड़ी, चोटिल होने पर खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस