आईपीएल (IPL 2025) सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इसी सीजन कई सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है और फाइनल होते-होते कई और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। अभी टीमें प्लेऑफ की रेस को जीतने में लगी हुई है। वहीं कुछ दिनों बाद प्लेऑफ के मुकाबले भी देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन इससे पहले कल यानी की रविवार को दो मुकाबले खेले जाने वाले है जिसमें पहला मैच GT और CSK की बीच होने वाला है।
IPL पाइंट्स टेबल में GT टॉप पर तो CSK है फिसड्डीः
आईपीएल (IPL 2025) सीजन में GT का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पूरे आईपीएल सीजन में GT की टीम ने अच्छा प्रर्दशन किया है, इसी कारण GT इस समय अंकतालिका में टॉप पर विराजमान है. जानकारी के लिए बता दें कि GT और CSK के यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जो कि गुजरात टाइटंस का होमग्राउंड है. ऐसे में CSK के लिए ये मुकाबला काफी टफ साबित होने वाला है. लेकिन इस मैच में CSK जीत के साथ ही इस सीजन को अलविदा बोल सकती है। इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाला मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला हैं। तो आइए आपको बताते है कि किस टीम के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे हैं।
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है GT :
बीते मुकाबलों में GT के शानदार और विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है। इस मैच को भी GT की टीम ही अपने पक्ष में ले जाएगी। जीत हासिल करने के बाद GT के पास 18 प्वाइंट्स हो जाएंगे, और वह पहले स्थान पर ही कब्जा बनाए रखने वाली है।
काफी खराब रहा है CSK का प्रदर्शन :
IPL 2025 सीजन में CSK का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। इस सीजन CSK ने 13 मुकाबलों में केवल 3 मुकाबलों में ही जीत हासिल कि बाकी 10 मुकाबलों में हार का सामना किया है। जिसके बाद CSK के पास केवल 6 अंक ही है। वही CSK के टीम अपने लास्ट मुकाबले को जीत के साथ ही इस सीजन को अलविदा बोलना चाहेगी लेकिन GT जैसी मजबूत टीम के सामने या काफी मुश्किल होने वाला हैं।