IPL 2025 TOP 4 Teams MI GT RCB PBKS
IPL 2025 प्लेऑफ के टॉप 2 में ये 2 टीमें बना सकती हैं जगह, जानिए किन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर

बीते दिन यानी कि कल IPL 2025 सीजन का 65 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया है, जोकि RCB और SRH के बीच था, जिसमें RCB को काफी बड़ा झटका लगा है। दरअसल SRH से हार के बाद RCB का टॉप 2 सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं MI यानी कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सपना पूरा होता दिख रहा है, तो आइए आपको भी इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

RCB के हार के बाद बदला IPL 2025 Points Table

23 मई को SRH ने अपना 13वां मैच RCB के खिलाफ खेला, जिसमें SRH ने RCB को 42 रन से हारा दिया। हार के बाद rcb सीधे तीसरे नंबर पर आ गई है। हार के बाद RCB के 17 अंक और +0.255 नेट रन रेट है, जो कि टॉप 2 के लिए ज्यादा बेहतर नहीं है।

वहीं प्वाइंट टेबल के हिसाब से GT के कुल 18 प्वाइंट के साथ +0.602 का नेट रन रेट है, जिससे GT की टीम पहले नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं। वही दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स पहुंच चुकी है, जिसके कुल 17 प्वाइंट्स और +0.389 का रन रेट है।

इसी के साथ ही प्वाइंट टेबल में सबसे ज्यादा रन रेट वाली टीम मुंबई भी IPL 2025 Points Table में चौथे नंबर पर अपना कब्जा किए हुए है, जिसके पास 16 प्वाइंट्स के साथ +1.292 का रन रेट है।

RCB क्या अब पहुंच सकती है टॉप 2 में

IPL 2025 सीजन अपने अंतिम चरण पर है और GT,MI और RCB का केवल 1-1 मैच ही बचा हुआ है, लेकिन PBSK के पास अभी दो मैच बचे हुए हैं। ऐसे में अगर RCB टॉप 2 में पहुंचना चाहती है, तो उसके लिए यह काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है।

दरअसल अगर RCB अपना बचा हुआ मैच जीत जाती है और पंजाब अपने दोनों ही मुकाबले हार जाता है, तो RCB के लिए यह कुछ आसान हो सकता है।

MI बना सकती है IPL 2025 Points Table के टॉप 2 में जगह

दरअसल MI के पास सबसे ज्यादा रन रेट है, जिसके लिए टीम के पास एक बड़ा मौका है कि वह टॉप 2 में अपना स्थान बना ले। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब पंजाब अपने बचे हुए दोनों ही मैच हार जाती है, जिसके बाद पंजाब के पास केवल 17 प्वाइंट्स ही बचेंगे।

इसी के साथ ही RCB भी अगर अपना आखिरी मैच हार जाती है, तो वह भी 17 प्वाइंट्स के साथ अटक जाएगी, जिसके बाद MI की टीम टॉप 2 में अपना स्थान पक्का कर सकती है, लेकिन यह काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला हैं।

इसी के साथ ही एक रास्ता यह भी है कि वहाँ CSK को हरा कर मुकाबला जीत जाए, जिसके बाद MI के पास कुल 18 प्वाइंट्स हो जाएंगे और सबसे ज्यादा रन रेट होने के कारण टीम टॉप पर पहुंच सकती है।

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए वैभव सूर्यवंशी, 1 मैच खेलने के लिए मिलेंगे इतने करोड़ रूपये