न्युजीलैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी हेले जेनसन ने शुक्रवार यानी की आज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। बीते 11 से हेले जेनसन क्रिकेट करियर में अपना कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है। लेकिन अब उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला ले लिया है। इस दौरान उन्होंने 5 ICC टूर्नामेंट भी खेले हैं। साल 2023 में जेनसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
11 साल में कुछ ऐसे रहा है हेले का इंटरनेशनल करियर :
जानकारी के लिए बता दें कि हेले जेनसन ने अपने बीते 11 साल के करियर में कुल 35 वनडे मुकाबले और 53 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में कुल 296 रन अर्जित किए है और 28 विकेट अपने नाम किए है। वही T20 में बल्ले बाजी करते हुए 188 रन बनाए और 48 विकेट भी चटकाएं हैं।
साल 2020 में किया था सबसे बेस्ट प्रदर्शन :
साल 2020 में हेले जेनसन ने अपने करियर का सबसे बेस्ट मैच खेला था। जिसमें उन्होंने ICC टुर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 1 मैच के दौरान उन्होंने अपने नाम 3 विकेट चटका कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। इसी से साथ ही इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट अपने नाम किए थे। जो कि उनके लिए काफी शानदार मौका रहा था।
संन्यास लेने के बाद हेले ने बोली ये बात :
11 के करियर को विराम देते हुए हेले जेनसन ने जब संन्यास लिया तो उन्होंने कहा कि- जब मेरी उम्र 10 साल की थी। तब मैने अपना पहला टूर्नामेंट खेला था। जिसके बाद मैने सोचा था कि मैं क्रिकेट में व्हाइट फर्न बनाना है। और मुझे उस सपने को जीने का मौका भी मिला मैं उसे हमेशा संजोकर रखूंगी।
ALSO READ:साईं सुदर्शन ने खत्म कर दी इन 3 दिग्गज ओपनर का करियर, कई साल तक नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका