LSG टीम ने कप्तान पंत को निकाला बाहर? बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत; चौंकाने वाले बयान से सब हैरान
LSG टीम ने कप्तान पंत को निकाला बाहर? बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत; चौंकाने वाले बयान से सब हैरान

IPL 2025 सीजन के हुए मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत थे। दरअसल LSG की टीम ने उन्हें कुल 27 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था, और टीम का कप्तान भी नियुक्त किया था। लेकिन इस सीजन पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और LSG की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं। बता दें कि इस सीजन पंत ने कुल 12 मैच खेले है जिसमें उन्होंने केवल 135 रन ही बनाए है। टीम के प्लेऑफ के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि LSG की टीम ने पंत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसके बाद पंत इस मामले में सफाई भी दी हैं।

वायरल खबर पर पंत ने दी सफाई :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को टीम से निकालने वाली बात पर पंत ने कहा कि यह सारी खबर गलत है ऐसा कुछ भी नहीं है। इसी के साथ ही पंत ने यह बात भी कही कि- मैं समक्ष सकता हूं कि गलत खबर सोशल मीडिया पर जल्दी चर्चा का विषय बन जाती है। थोड़ी सी समझ और विश्वसनीय खबरें एजेंडे में लिप्त और फर्जी खबरों से ज्यादा मददगार रह सकती है। इसी के अलावा उन्होंने कहा कि गलत खबर शेयर करने से पहले हमें एक बार सोचना चाहिए कि हम क्या शेयर करने जा रहे हैं।

इन कारणों से पंत हो रहे है ट्रोल :

सोशल मीडिया पर कुछ फैंस पंत को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे है जिसके दो प्रमुख कारण भी है। जिसमें पहला कारण यह है कि इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पंत ने केवल 12.27 के औसत से 135 रन ही बनाए है। वही दूसरा कारण है कि LSG की टीम ने पंत की कप्तानी में केवल 6 मैच ही जीत पाई है। जिसके बाद पंत की कप्तानी को लेकर फैंस काफी ज्यादा सवाल उठा रहे हैं।

LSG टीम के मालिक को थी ये उम्मीद :

IPL 2025 सीजन में LSG टीम के मालिक गोयनका ने अपनी टीम से काफी उम्मीद लगा कर रखी थी। उन्होंने सीजन शुरु होने से पहले यह बात कही थी की इस सीजन पंत का नाम MS धोनी और रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ जोड़ा जाएगा। लेकिन पंत का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा हैं।

ALSO READ:साईं सुदर्शन ने खत्म कर दी इन 3 दिग्गज ओपनर का करियर, कई साल तक नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका