IPL 2025 का सीजन अपने अंतिम चरण है पर है। और 4 टीमों ने अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है जिसमें GT, RCB, MI, और PBKSकी टीम शामिल है। वही इन चारों टीमों में दो टीमें ऐसी है जो अपने पहले खिताब के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रही है जिसमें RCB और PBKS कि टीम शामिल है। अगर आप भी एक क्रिकेट फैंस है तो क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि आखिर IPL जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिलते है। और जो टीमें हार जाती है उनको क्या मिलता है।
क्या आपको पता है IPL जीतने वाली टीम को इतना मिलता है इनाम :
अगर नही पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। बता दें MI की टीम के पास मौजूदा समय में कुल 5 IPL ट्रॉफी है। वही GT के पास 1 ट्रॉफी मौजूद है लेकिन RCB और PBKS के पास एक भी ट्रॉफी नहीं है। लेकिन इस बार दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। अगर आगे भी टीम का पदर्शन ऐसा ही रहता है तो चांस है कि इन दोनों टीमों में से कोई एक टीम खिताब को जीत जाए। बता दें कि IPL 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाने वाला है।
IPL 2025 प्लेऑफ मैचों का शेड्युल :
बता दें कि पहले IPL का प्लेऑफ मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद में होने वाला था लेकिन भारत और पाक से बीच बड़े तनाव को देखते हुए IPL को सस्पेंड किया गया को उसके वेन्यू में भी बदलाव कर दिए है। जिसके हिसाब से अब फाइनल और क्वालीफ़ायर मैच कोलकाता में ही खेले जाएंगे। वही 1 क्वालीफायर मैच एलिमिनेटर मैच मोहली में होना तय हुआ है।
29 मई को खेला जाएगा पहला क्वालिफायर मुकाबला :
बता दें कि पहला क्वालीफायर मुकाबला से 29 मई के बीच में खेला जाएगा जिसमें प्वाइंट टेबल की टॉप दो टीमें मुकाबला करेगी। जिसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। जिसमें अंक तालिका की 3 और 4 नंबर वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी, और दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा। जिसमें पहला क्वालीफाई हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा। जिसके बाद इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्वालीफ़ायर 1 और क्वालीफ़ायर 2 जीतने वाली टीमों के बीच मुकाबला होगा।
इतना मिलता है प्राइज मनी :
प्राइज मनी की बात करें तो जो टीम IPL की ट्रॉफी जीतती है उसके कुल 20 करोड़ रुपये दिए जाते है वही उप विजेता टीम को 12.5 करोड़, तीसरे नंबर पर आने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर आने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाते है बाकी टीमों को कुछ भी नही दिया जाता हैं।