टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बीच की तकरार वैसे तो जगजाहिर है. शुरूआत से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच तकरार की खबरें समय-समय पर आती रहती हैं. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर आरोप है कि इसी कारण वो चेन्नई (CSK) के खिलाड़ियों को टीम में तरजीह नहीं देते हैं. हालांकि इन बातों को दरकिनार करते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड (England) दौरे पर टीम में शामिल किया है.
Gautam Gambhir ने CSK के इन खिलाड़ियों को दिया मौकाः
ऋतुराज गायकवाड़ः
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनाधारिक टेस्ट के लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में पहली बार ऋतु को मौका मिला है. गौतम गंभीर जबसे हेड कोच बने हैं तबसे अब ऋतुराज को पहली बार टीम में जगह दी गई है. ऋतुराज गायकवाड़ अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 38 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं.
अंशुल कंबोजः
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधारिक टेस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे खिलाड़ी अँशुल कंबोज को टीम में मौका दिया गया है, इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी अँशुल कंबोज भी इंडिया ए टीम का हिस्सा है. बता दें कि अंशुल कंबोज भी इंडिया ए टीम का हिस्सा है. अंशुल के पास टीम इंडिया में शामिल करने का अच्छा मौका है. अंशुल कंबोज अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अभी तक 22 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 410 रन और 74 विकेट चटकाए है.
खलील अहमदः
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से टीम इंडिया ए में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी का नाम खलील अहमद है. खलील इस सीजन में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इन्होंने भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं किया है.
Alsor Read:ऋषभ पंत के साथ इन पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी LSG, संजीव गोयनका ने दिया इशारा